Maharashtra Elections 2024: चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सीटों पर खींचतान, 5 सीटों पर MVA में फ्रेंडली फाइट के आसार!

    Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे महाविकास आघाड़ी में टकराव सामने आने लगा है. हालांकि, एमवीए में सीट बंटवारा हो चुका है लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महाराष्ट्र की पांच सीटों पर तीनों पार्टियों के बीच दोस्ताना वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.

    एमवीए में सीटों के बंटवारे के तहत शिवसेना UBT को 85, NCP SP को 76 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. अब तक कुल 260 सीटों की घोषणा हो चुकी है. दरअसल, सोलापुर साउथ से शिवसेना उद्धव ठाकरे के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. सोलापुर साउथ सीट से पांच दिन पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने अमर रतिकान्त पाटील को उम्मीदवार बनाया था. आज रविवार (27 अक्टूबर) कांग्रेस ने दिलीप ब्रह्मदेव माने की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया.

    इन सीटों पर गठबंधन में मचा घमासान 

    Other News You May Be Interested In

    सूत्रों ने बताया कि मुंबई की करीब पांच सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में आमना–सामना करते दिख सकते हैं. ये सीटें– वर्सोवा, बायकला, वडाला, घाटकोपर वेस्ट, बांद्रे ईस्ट और मूलुंड हैं. वहीं शरद पवार वाली एनसीपी कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार सकती है. 

    कांग्रेस उद्धव की सेना पर बना रही सीटें छोड़ने का दवाब

    इन सीटों पर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने उम्मीदवार उतार दिए हैं लेकिन कांग्रेस उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर सीटें छोड़ने का दबाव बना रही है. अगर बात नहीं बनी तो कांग्रेस फ़्रेंडली फाइट कर सकती है. इसके अलावा रामटेक और मिराज जैसी विदर्भ इलाके की सीट और मराठवाड़ा की एक -दो सीटों पर शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस में भी फ्रेंडली फाइट के आसार नजर आ रहे हैं.

    लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का “सांगली मॉडल”?

    लोकसभा में सांगली सीट पर शिवसेना उद्धव ने उम्मीदवार उतारा तो कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार उतारा था, जिसने चुनाव भी जीता. अब विधानसभा में कांग्रेस फ्रेंडली फाइट वाली सीटों पर अपने चुनाव चिह्न पर सांगली मॉडल दोहराने की तैयारी में है.

    ये भी पढ़ें: Exclusive: उद्धव ठाकरे ही होंगे CM? महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने दिया जवाब, नाना पटोले की नाराजगी पर भी बोले

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange