IPL 2025: इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी LSG, केएल राहुल होंगे मेगा ऑक्शन का हिस्सा

​[[{“value”:”

Lucknow Super Giants Retention: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी. अब सवाल है कि संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? इनसाइड स्पोर्टस के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के अलावा रवि बिश्नोई और मयंक यादव को रिटेन करेगी. इसके अलावा अनकैप्ड प्लेयर्स के तौर पर आयुष बदोनी और मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन कर सकती है, लेकिन केएल राहुल के रिटेनशन की संभावना तकरीबन खत्म हो गई है. इस तरह केएल राहुल का ऑक्शन में जाना तय है.

Other News You May Be Interested In

पिछले दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. इस सीजन कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन ने तकरीबन 170 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए. इनसाइड स्पोर्टस की मानें तो निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स 18 करोड़ रुपए में रिटेन कर सकती है. इसके अलावा निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी मिल सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स किसी बड़े भारतीय नाम को रिटेन नहीं करेगी. हालांकि, आयुष बदोनी और मोहसिन खान जैसे अनकैप्ड प्लेयर्स रिटेन हो सकते हैं, लेकिन कोई बड़ा भारतीय नाम शामिल नहीं है.

मयंक यादव ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा रवि बिश्नोई भारतीय टी20 टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. वहीं, आयुष बदोनी और मोहसिन खान ने डोमेस्टिक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मोहसिन खान पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती बने रहे. जबकि आयुष बदोनी ने बड़े शॉट लगाने की क्षमता से खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि निकोलस पूरन के अलावा मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी और मोहसिन खान लखनऊ सुपर जॉयंट्स के रिटेनशन हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

PAK vs ZIM: मोहम्मद रिजवान होंगे पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान, इन कारणों से विकेटकीपर बल्लेबाज को मिली कप्तानी?

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange