Exclusive: ‘बीजेपी की राजनीति अजीब, उन्हें लोगों के मुद्दे समझ नहीं आ रहे’, वायनाड में एबीपी न्यूज से बोलीं प्रियंका गांधी

    Priyanka Gandhi In Waynad: वायनाड से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट है कि अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं वायनाड की जनता के लिए दिन-रात काम करूंगी, उनकी सेवा करूंगी.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कथित अपमान पर उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान कोई मौजूद नहीं था फिर भी लोग बिना वजह की अफवाह उड़ा रहे हैं. मैंने खुद डीएम से बात की और उनसे पूछा कि क्या ऐसा हुआ है. ये बीजेपी बिना बात के बात बना रही है. 

    बीजेपी की पॉलिटिक्स पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

    उन्होंने बीजेपी की राजनीत पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें तो यही नहीं पता कि जनता क्या चाह रही है. जब देश में इतनी महंगाई और बेरोजगारी है, लोग परेशान हैं ऐसे समय में ये लोग अजीब सी पॉलिटिक्स कर रहे हैं. नामांकन में संपत्ति घोषित करने को लेकर बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी मेरी संपत्ति को लेकर बिना वजह बवाल कर रही है. ये स्वाभाविक है कि वो ऐसा करेंगे. 

    #WATCH | वायनाड से नामांकन भरने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वायनाड के लोगों की सेवा करना चाहती हूं’

    Other News You May Be Interested In

    – abp न्यूज़ पर प्रियंका गांधी का EXCLUSIVE इंटरव्यू@priyankagandhi @jainendrakumar @Sheerin_sherry https://t.co/smwhXUROiK#PriyankaGandhi #Congress #Wayanadpic.twitter.com/EE54UMnDA6

    — ABP News (@ABPNews) October 28, 2024

    राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को दिया खास संदेश

    वहीं, वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझसे कहा है कि वायनाड की जनता मुझसे बहुत प्यार करती है और अब ये रिश्ता मुझे निभाना है. बहुत ही दिल लगाकर काम करना है. 

    परिवारवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेठी से किशोरी लाल ने चुनाव जीता है और यहां पर मुझे चुनाव लड़ने का मौका पार्टी ने दिया. मैं यहां पर चुनाव लड़ रही हूं किसी की गद्दी पर नहीं बैठाया जा रहा है. अभी हार और जीत का फैसला होना है. अगर जनता मुझे चुनती है तो सेवा करूंगी और नहीं चुनती है तो एक प्रतिनिधि के तौर पर ये सेवा जारी रहेगी. जाति जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो मेरे भाई की मांग है वही मेरी भी मांग है, जातिगत जनगणना होनी चाहिए.

    ये भी पढ़ें: Wayanad By Elections: ‘आपने तब उनका साथ दिया जब सबने मुंह मोड़ लिया’, वायनाड में राहुल का जिक्र कर बोलीं प्रियंका गांधी

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange