AUS vs IND: तुमने जल्दबाजी कर दी, वह हार्दिक पांड्या नहीं… नितीश कुमार रेड्डी पर पूर्व दिग्गज की चेतावनी

​[[{“value”:”

MSK Prasad On Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. वहीं, इस सीरीज के लिए अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय स्क्वॉड में युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चुना गया है. नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या का बैकअप माना जा रहा है, लेकिन पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद इससे इत्तेफाक नहीं रखते. एमएसके प्रसाद ने कहा कि भले ही नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दे दी गई हो, लेकिन वह हार्दिक पांड्या नहीं हैं.

एमएसके प्रसाद ने नीतीश कुमार रेड्डी पर क्या कहा?

Other News You May Be Interested In

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है उसे काफी पहले सिलेक्ट कर लिया गया, उन्हें उसकी बल्लेबाजी पर यकीन है और वह 8-10 ओवर गेंदबाजी कर सकता है, जैसे हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते थे, लेकिन वह हार्दिक पांड्या नहीं है, जो 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करें. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 125 से 130 की स्पीड से गेंद फेंकता है, मैं रेड बॉल वाले क्रिकेट में उनके अनुभव को लेकर थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि उन्होंने ये फॉर्मेट पर्याप्त नहीं खेला है. उन्होंने पिछले कुछ घरेलू सत्रों में तकरीबन 25 विकेट झटके थे.

ऐसा रहा है नीतीश कुमार रेड्डी का करियर

नीतीश कुमार रेड्डी के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 21 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 708 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाज के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी ने 55 विकेट लिए हैं. जिसमें 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन में नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों पर 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें-

Yuzvendra Chahal: रणजी ट्रॉफी में खूब चल रहा है युजवेंद्र चहल का बल्ला, लगातार दूसरे मैच में खेली शानदार पारी

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange