Yuzvendra Chahal: रणजी ट्रॉफी में खूब चल रहा है युजवेंद्र चहल का बल्ला, लगातार दूसरे मैच में खेली शानदार पारी

​[[{“value”:”

Yuzvendra Chahal Batting In Ranji Trophy: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस वक्त वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में युजवेंद्र चहल लगातार अपनी बैटिंग की काबिलियत दिखा रहे हैं. मध्य प्रदेश के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 142 गेंदों पर 27 रनों की साहसिक पारी खेली. युजवेंद्र चहल हरियाणा के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 2 चौके लगाए. युजवेंद्र चहल और मीडियम पेसर हर्षल पटेल के बीच 67 रनों की अहम साझेदारी हुई. हर्षल पटेल ने नॉटआउट 72 रन बनाए.

Other News You May Be Interested In

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब रणजी ट्रॉफी में युजवेंद्र चहल ने रन बनाए हो. इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 152 गेंदों में 48 रन रन बनाए थे. जब युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी करने पहुंचे उस वक्त हरियाणा का स्कोर 8 विकेट पर 339 रन था. मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 308 रन बनाए थे. इस तरह हरियाणा की टीम 31 रनों से आगे थी. इसके बाद युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने तकरीबन 2 सेशन बल्लेबाजी की. युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने हरियाणा का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचाया. जब युजवेंद्र चहल आउट हुए तब तक हरियाणा की बढ़त तकरीबन 100 रनों की हो चुकी थी.

वहीं, हर्षल पटेल और अमन कुमार दिन का खेल खत्म होने पर नॉटआउट लौटे. हर्षल पटेल 72 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. जबकि अमन कुमार 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. हरियाणा का स्कोर 9 विकेट पर 431 रन है. इस तरह हरियाणा की बढ़त 123 रनों की हो चुकी है. इससे पहले हरियाणा के ओपनर लक्ष्य दलाल ने 271 गेंदों पर 105 रन बनाए. इसके अलावा धीरू सिंह 94 रन बनाकर पवैलियन लौटे. साथ ही हिमांशु राणा ने 90 रनों का योगदान दिया. अब तक मध्य प्रदेश के लिए बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. कुमार कार्तिकेय 117 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट में दिखेंगे बड़े स्टार, दिग्गज की भविष्यवाणी से IPL ऑक्शन में आएगा भूचाल!

KKR से होगी आंद्रे रसेल की छुट्टी? शानदार प्रदर्शन के बाद भी रिटेन होने की कोई उम्मीद नहीं

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange