Diwali 2024 Date Time: 31 अक्टूबर को होगी दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

Diwali 2024 Date Time: धार्मिक विद्वानों के अनुसार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाए जाने पर सर्व-सम्मति हुई. इसलिए इस साल 31 अक्टूबर को ही दिवाली का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) भी किया जाएगा.

31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली (Diwali 2024 Confirm Date)

बीते कई दिनों से दिवाली की डेट को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. कुछ लोगों के अनुसार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर तो वहीं कुछ 1 नवंबर बता रहे थे. दिवाली की डेट को लेकर कंफ्यूजन इसलिए थी क्योंकि अमावस्या तिथि (Amavasya) दोनों ही दिन पड़ रही है. लेकिन शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अमावस्या तिथि जब प्रदोष काल में पड़े तो उसे दिवाली मनाने और लक्ष्मी पूजन के लिए उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में विद्वानों की सर्व-सम्मति के बाद यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर 2024 को ही दिवाली मनाना धर्म संगत होगा.

दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त (Diwali 2024 Laxmi Puja Muhurat)

Other News You May Be Interested In

दीपावली में मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा का विशेष महत्व होता है. लेकिन इस दिन सूर्यास्त के बाद ही लक्ष्मी पूजन करने का विधान है. ऐसे में 31 अक्टूबर को रात के समय अमावस्या तिथि रहेगी. शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर की रात में ही लक्ष्मी पूजन किया जाना उचित होगा. मां लक्ष्मी की पूजा के लिए 31 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजकर 25 मिनट से शाम 8 बजकर 32 मिनट का मुहूर्त शुभ रहेगा. इस समय आप मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान गणेश भी पूजा (Laxmi-Ganesh Puja) कर सकते हैं.  

लक्ष्मी पूजन के लिए 3 शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2024 Time)

प्रदोष काल में पूजा मुहूर्त:- 31 अक्टूबर 2024, शाम 05 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक.
वृषभ काल पूजा मुहूर्त:- 31 अक्टूबर 2024, शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक.
निशिता काल पूजा मुहूर्त:- 31 अक्टूबर 2024, रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 21 बजकर 31 मिनट तक

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली से पहले क्यों की जाती है घर की डीप क्लीनिंग, भगवान राम और लक्ष्मी जी से जुड़ा है कनेक्शन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW
Secured By miniOrange