Maharashtra Elections 2024: बंट जाएंगे BJP विरोधी वोट? फ्रेंडली फाइट पर अखिलेश यादव ने दिया दो टूक जवाब

    Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में सपा का परसेंटेज अच्छा आने वाला है और जीत समाजवादियों की होगी. एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने वाली बात पर कहा कि सपा वहां चुनाव लड़ रही है जहां पार्टी का संगठन है. वहीं कई सीटों अपने सहयोगियों से खिलाफ लड़ने को उन्होंने फ्रेंडली फाइट बताया.  

    अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 5 सीटों में से तीन सीटों पर सहयोगी दलों ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यहां फ्रेंडली फाइट हो रही है. कुछ ऐसे निर्वाचन क्षेत्र है जहां पर इंडिया गठबंधन की ही जीत होने वाली है. वहां दूसरा दल नहीं जीत सकता.

    कहां चुनाव लड़ रही सपा  

    Other News You May Be Interested In

    चुनाव में फ्रेंडली फाइट वाली बात पर अखिलेश यादव से पूछा गया कि ऐसे में बीजेपी विरोधी वोट बंट जाएंगे, जिसका फायदा भाजपा को ही होगा. इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि वह ऐसी जगह पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी को सीधा लाभ मिल रहा हो. सपा उस दिशा में काम कर रही है कि भाजपा को कैसे हराना है. भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा हेरा फेरी कोई और नहीं करता है. इसलिए महाराष्ट्र के लोगों को सावधान रहना होगा. 

    यूपी चुनाव में हुई हेरफेर को लेकर भी कहा

    चुनाव में हेरा फेरी की बात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और फूलपुर में समाजवादी पार्टी चुनाव जीत गई थी, लेकिन उसे वहां हरा दिया गया और ये बात जनता कह रही है.

    यह भी पढ़ें- ‘EVM सेफ, बैट्री का नतीजों पर…’, कांग्रेस के आरोप खारिज कर ECI ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात!

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange