IND vs NZ: रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा मुंबई में खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट? पूर्व कोच का बड़ा दावा 

​[[{“value”:”

John Wright On Rohit, Virat, Ashwin And Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मुकाबले पूरे हो चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 01 नवंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट ने कहा कि यह विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के लिए साथ में खेलते हुए आखिरी घरेलू टेस्ट हो सकता है. 

जॉन राइट ने एक्स पर पोस्ट कर रोहित, विराट, जडेजा और अश्विन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इन तमाम दिग्गजों के लिए मुंबई में साथ में खेला जाने वाला टेस्ट आखिरी घरेलू टेस्ट हो सकता है. राइट की पोस्ट एक बात तो साफ हो रही है कि मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट के बाद किसी ना किसी सीनियर खिलाड़ी की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. 

जॉन राइट ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “शुक्रवार से मुंबई में शुरू होने वाला यह टेस्ट महान खिलाड़ियों रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा का एक साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला आखिरी घरेलू टेस्ट हो सकता है.”

Other News You May Be Interested In

Might be the last home test match starting Friday in Mumbai of the greats Rohit Virat Ashwin & Jadeja representing India together #INDvNZ

— John Wright (@johnwright15) October 29, 2024

12 साल बाद टीम इंडिया ने गंवाई थी सीरीज 

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के साथ 12 सालों से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी गंवा दिया था. 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारने से पहले भारतीय टीम ने आखिरी बार 2012 में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई थी. 2012 से 2024 तक टीम इंडिया ने लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब टीम इंडिया मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेगी. सीरीज हारने के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल में पड़ता दिख रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: रोहित-विराट या पंत नहीं… बल्कि यह भारतीय बल्लेबाज है रिकी पोंटिंग का फेवरेट

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange