Bhai Dooj 2024: भाई दूज 2 या 3 नवंबर कब है, सही तारीख, तिलक करने का मुहूर्त यहां जान लें

Bhai Dooj 2024: दीपावली का पावन पर्व धनतेरस से शुरू होता है. 5 दिन के दीपोत्सव पर्व की समाप्ति  भैया दूज पर होती है. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन व्यापारी लोग चित्रगुप्त पूजा भी करते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार ये पर्व यमराज और उनकी बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है.

स्नेह, सौहार्द व प्रीति का प्रतीक यम द्वितीया यानी भाई दूज हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल 2024 में भाई दूज कब है, भैया दूज की डेट को लेकर कंफ्यूजन है तो यहां जानें सही तारीख, तिलक करने का मुहूर्त.

भाई दूज 2 या 3 नवंबर 2024 कब ?

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी भाई दूज की तिथि 2 नवंबर 2024 को रात 8:21 पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 3 नवंबर 2024 को  रात 10:05 पर होगा. ऐसे में उदिया तिथि के अनुसार भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को ही मनाया जाएगा.

भाई दूज 2024 मुहूर्त

भाई दूज पर 3 नवंबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक तिलक करने का शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस दिन 2 घंटे और 12 मिनट का टीका करने का शुभ मुहूर्त है.

भाई दूज का संबंध यमराज-यमुना से है

Other News You May Be Interested In

भैय्या दूज पर, बहनें अपने भाइयों को टीका करके, उनके लम्बे और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं. भाई अपनी बहनों को उपहार प्रदान करते हैं. भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

भाई दूज का धार्मिक महत्व भी है. शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि पर यम अपनी बहन के घर गए थे. वहां अपनी बहन द्वारा किए गए आदर सत्कार से प्रसन्न होकर उन्होंने वरदान दिया कि जो भाई बहन इस दिन यमुना में स्नान करके यम पूजा करेंगे, भाई को शुभ मुहूर्त में तिलक कर भोजन कराएंगे तो उसे मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ेगा.

Dhanteras 2024 Shopping Time: धनतेरस पर खरीदारी के 3 शुभ मुहूर्त, इन चीजों को खरीदी से प्रसन्न होंगी लक्ष्मी जी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

SHARE NOW
Secured By miniOrange