एक बार हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन बोल दें…झमेला खत्म’, झारखंड पहुंचते ही हिमंत बिस्वा सरमा ने ये क्या बोला

    Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. इस बार  इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवबंर को वोटिंग होगी.

    वोटिंग से पहले एनडीए और इंडी एलायंस के प्रत्याशी लगातार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया है. 

    हेमंत सोरेन पर साधा निशाना 

    झारखंड के जामताड़ा में  असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा, “लोग जेएमएम सरकार से तंग आ चुके हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बीजेपी की सरकार बहुत अच्छी बनेगी. वहीं, अगर एक बार हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन कह दें कि हम घुसपैठियों को हटा देंगे, झमेला खत्म हो जाएगा, चाहे गलती किसी की भी हो, उन्हें कहना चाहिए कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हम घुसपैठियों को हटाएंगे.”

    4 नवंबर को झारखंड दौर पर आएंगे PM मोदी

    Other News You May Be Interested In

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड दौर पर आएंगे. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, दीपावली के तुरंत बाद झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 सभाएं होंगी और केंद्रीय गृह मंत्री की 3 सभाएं होंगी. हमारा प्रचार जनता को यह याद दिलाएगा कि कैसे जेएमएम-कांग्रेस ने किसानों के बजाय दलालों को प्राथमिकता दी.

    बुधवार को हिमंत बिस्वा सरमा चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. हिमंत बिस्वा सरमा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी से असंतुष्ट नेताओं के साथ एक बैठक की. मीडिया से उन्होंने कहा, सबकुछ ठीक चल रहा है. हम लोग चाईबासा की सभी सीटें जीतेंगे.

    (इनपुट आईएएनएस के साथ)

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange