IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया? सामने आई बड़ी वजह

​[[{“value”:”

Indian Cricket Team: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम को 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था, लेकिन अब यह इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के बजाय ट्रेंनिंग सेशन करना बेहतर समझा. जब भारतीय टीम 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 दिवसीय मैच खेला था.

Other News You May Be Interested In

वहीं, जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 4 दिवसीय मैच मैच खेली थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले कोई वॉर्म अप मैच नहीं खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के बजाय ट्रेंनिंग सेशन को तवज्जो देना बेहतर समझा. भारतीय टीम के खिलाड़ी पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाएंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट का फैसला कितना कारगर होता है?

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

MI Retention List: सूर्या-हार्दिक से कम सैलरी में खेलेंगे रोहित शर्मा, MI की रिटेंशन लिस्ट पर बोले – मैं रिटायर…

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 2 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, केएल राहुल हो गए रिलीज

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange