IPL 2025: भले रिटेन नहीं हुए ये अनकैप्ड खिलाड़ी, फिर भी नीलामी में मिल जाएगी एमएस धोनी से डबल रकम

​[[{“value”:”

IPL 2025 Uncapped Players Salary: आईपीएल 2025 के लिए जैसे ही सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आई, हर कोई हक्का-बक्का रह गया. जोस बटलर, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे नामी खिलाड़ियों का रिलीज होना संकेत है कि मेगा ऑक्शन में जमकर पैसे की बारिश होने वाली है. इस बीच अनकैप्ड प्लेयर का मुद्दा चर्चा में बना रहा क्योंकि एमएस धोनी को भी इसी लिस्ट में रखा गया है. तो चलिए यहां जानते हैं उन तीन अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में, जो चाहे रिटेन ना हुए हों लेकिन मेगा ऑक्शन में धोनी से भी दोगुनी रकम में बिक सकते हैं.

1. समीर रिजवी

समीर रिजवी दायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैं और आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे. 2024 के ऑक्शन में उनपर CSK ने 8.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. अब सवाल है कि क्या समीर ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे उनपर मेगा ऑक्शन में भी करोड़ों की बोली लग सकती है. उन्हें आईपीएल 2024 में ऐसे मौकों पर बल्लेबाजी का अवसर मिला जब कुछ ही गेंद शेष रह गई थीं. वो सीजन में केवल 51 रन बना सके, लेकिन उनका बैटिंग स्टाइल जबरदस्त है और डोमेस्टिक टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते देखे गए हैं.

Other News You May Be Interested In

2. वैभव अरोड़ा

वैभव अरोड़ा साल 2022 से आईपीएल का हिस्सा बने रहे हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान आईपीएल 2024 ने दिलाई. उन्हें पिछला सीजन खेलने के लिए 60 लाख रुपये की सैलरी मिली, लेकिन यह इस बार कई गुना अधिक हो सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में KKR के लिए खेलते हुए 11 विकेट चटकाए. आईपीएल 2024 ने एक गेंदबाज के रूप में वैभव का कद बढ़ा दिया है, इसलिए संभव है कि इस बार उन्हें कई सारी टीमें खरीदने के लिए कतार में होंगी.

3. निहाल वाढ़ेरा

मुंबई इंडियंस ने कई युवा सितारों को इंटरनेशनल क्रिकेट में सुपरस्टार खिलाड़ी का दर्जा दिलाया है. जसप्रीत बुमराह और कहीं ना कहीं सूर्यकुमार यादव के करियर ने भी MI में आकर ही उड़ान भरी है. मौजूदा समय में निहाल वाढ़ेरा को एक फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है. आईपीएल 2023 में उन्होंने 145 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 241 रन बनाए थे, वहीं 2024 के सीजन में भी वो अच्छे टच में दिखे. MI उनपर राइट टू मैच का कार्ड भी खेल सकती है.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: PCB ने अपनाया नया पैंतरा, भारतीय फैंस को रिझाने के लिए ये सब करने को तैयार

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange