IND vs NZ 3rd Test Day 2 Live: ऋषभ पंत ने 36 गेंद में जड़ा अर्धशतक, शुभमन गिल की फिफ्टी भी पूरी; कीवी गेंदबाजों की हो रही धुनाई

​[[{“value”:”

India vs New Zealand 3rd Test Mumbai: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट का पहला दिन काफी रोमांचक रहा. पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद दिन के अंतिम 10 मिनट में भारत ने तीन विकेट गंवाए और मैच बराबरी पर आ गया. भारतीय टीम आज अपने कल के स्कोर 86/4 से आगे शुरू करेगी. रोहित एंड कंपनी अभी कीवी टीम से 149 रन पीछे है. 

पहले दिन का खेल खत्म होने से लगभग 10 मिनट पहले टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था, लेकिन भारतीय टीम ने अचानक तीन विकेट गंवा दिए. इसमें यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज 00 और विराट कोहली 04 के विकेट शामिल रहे. विराट एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए. 

Other News You May Be Interested In

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. वहीं तीन नंबर पर आए विल यंग ने भी शानदार पारी खेली. विल यंग के बल्ले से 71 रन निकले. टीम इंडिया के लिए इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए. 

अंतिम 10 मिनट में ऐसे पलट गई बाजी 

न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय टीम एक समय एक विकेट खोकर 78 रन बना चुकी थी. टीम इंडिया ने दूसरा विकेट 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया. फिर अगली गेंद पर नाइट वॉचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया को अगला यानी चौथा झटका 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. जब विराट कोहली एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. इस तरह 78 रन पर एक विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया ने करीब 10 मिनट के अंदर 84 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange