‘मुझे फड़क नहीं पड़ता’ क्या ओला के भविष अग्रवाल ने वाकई ऐसा कहा? कॉमेडियन कुणाल कामरा का नया पैंतरा

Ola CEO Bhavish Aggarwal vs Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ओला के भविष अग्रवाल के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं और अब एक और ऑनलाइन पोस्ट के जरिए उन पर जोरदार अटैक किया है. इस बार ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भारी गिरावट को लेकर कुणाल कामरा ने भविष अग्रवाल पर निशाना साधा है और ओला के शेयरों के 52 हफ्तों के निचले स्तर पर जाने को लेकर उन पर हमलावर हुए हैं.

कुणाल कामरा ने की थी ऑनलाइन लड़ाई शुरू

ये आरोप-प्रत्यारोप तब शुरू हुआ था जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला के सेल्स के बाद उसके स्कूटरों की ऑफ्टर सेल सर्विस पर चिंता जताई थी. इसके तुरंत बाद ओला के सीईओ ने कुणाल को एक दिन उनके सर्विस सेंटर आने के लिए कहा था. इसके बाद तो कुणाल कामरा और भविष अग्रवाल के बीच लगभग हर दूसरे दिन ऑनलाइन लड़ाई देखने को मिल रही है और लोग जमकर इस पर कमेंट और शेयर कर रहे हैं.

Other News You May Be Interested In

ओला सीईओ को बाल संत अभिनव अरोड़ा के गेटअप में दिखाया 

दरअसल कुणाल कामरा और भविष अग्रवाल के बीच ये एक्स पोस्ट वॉर लंबे समय से चल रही है. इसी बीच अब ओला के स्टॉक अपने ऑलटाइम निचले स्तर पर चले गए थे तो कुणाल कामरा ने इसी मुद्दे को लेकर भविष अग्रवाल का एक डीपफेक वीडियो शेयर किया है. इस डीपफेक वीडियो में भविष अग्रवाल बाल संत अभिनव अरोड़ा के गेटअप में और उन्हीं के स्टाइल में कहते नजर आ रहे हैं कि “मुझे फड़क (फरक) नहीं पड़ता…

😂😂😂 pic.twitter.com/vjlAYnUvs0

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 3, 2024

दरअसल हालिया दिनों में बाल संत अभिनव अरोड़ा को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई. लगता है कि कुणाल कामरा ने भी इस विषय का इस्तेमाल अपने एक्स पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए किया है. 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर टूट रहे

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर मंगलवार को करीब 4 फीसदी टूट गए थे और अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये से भी नीचे यानी 74.82 रुपये प्रति शेयर पर चले गए थे. बीएसई पर 75.99 रुपये और एनएसई पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्टॉक्स 76 रुपये पर लिस्ट हुए थे.  ओला के शेयरों की लिस्टिंग भले ही शांत रही हो लेकिन उसके बाद के दिनों में इस पर 20-20 फीसदी का अपर सर्किट भी लगता देखा गया. 

ये भी पढ़ें

Bank Holidays Next Week: अगले हफ्ते छठ के मौके पर 4 दिन बैंक बंद, जानें कब नहीं करा पाएंगे बैंकिंग के काम

SHARE NOW
Secured By miniOrange