Border–Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कब रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई तारीख 

​[[{“value”:”

Indian Team Border–Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होगी, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज होगा. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा, लेकिन सवाल अब ये उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के रवाना कब होगी? तो इसकी तारीख सामने आई है. 

स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 या फिर 11 नवंबर को रवाना होगी. हालांकि अभी टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया रवाना होगे की तारीख की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

Other News You May Be Interested In

टीम इंडिया के लिए जल्दी जाना फायदेमंद साबित होगा. वहां जाकर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अभ्यास करेंगे, जिससे खिलाड़ी वहां की कंडीशन के हिसाब से खिलाड़ी खुद को ढाल सकें. भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ज्यादा बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ

भारत बानम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड 

भारत बनाम ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट-  14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर. 

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद. 

 

ये भी पढे़ं…

IND vs SA: T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, जानें क्यों एयरपोर्ट पर लिया गया GK टेस्ट

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange