Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का आईपीओ 2025 में! भारत के सबसे बड़े IPO की तारीख पर बड़ी खबर

Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. रिलायंस जियो इंफोकॉम का आईपीओ साल 2025 में आ सकता है. भारत और एशिया के सबसे धनवान शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी रिलायंस जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर अगले साल यानी 2025 में ला सकते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली है और इसको लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नही किया गया है पर करोड़ों निवेशकों को इस घोषणा का इंतजार है.

रिलायंस जियो की मार्केट वैल्यू 100 बिलियन डॉलर 

रिलायंस जियो की मार्केट वैल्यू 8.4 लाख करोड़ रुपये या 100 बिलियन डॉलर के आसपास हो सकती है. जब इसका आईपीओ आएगा तो ये भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. रिलायंस जियो के पास करीब 47.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और ये भारत की सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी की मुख्य प्रतिस्पर्धा भारती एयरटेल के साथ होती है.

Other News You May Be Interested In

रिलायंस जियो के आईपीओ का 5 साल से इंतजार

भारत में टेलीफोन, ब्रॉडबैंड सर्विसेज और डिजिटल सर्विसेज दिलाने वाली सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ का इंतजार निवेशक 5 सालों से कर रहे हैं. दरअसल मुकेश अंबानी ने साल 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुएल जनरल मीटिंग (Reliance AGM) में ऐलान किया था कि अगले 5 साल में वो अपनी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी और रिटेल कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराने का इरादा रखते हैं.

किन तरीकों से आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ

सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो का आईपीओ दो तरीकों से आ सकता है. इसमें पहले तरीके के तहत रिलायंस जियो को स्पिन-ऑफ के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किए जाने के बाद प्राइस डिस्कवरी सिस्टम के तहत शेयर बाजार में लिस्ट कराया जा सकता है. वहीं दूसरे तरीके में पूरा आईपीओ ऑफर-फॉर-सेल हो सकता है और इसमें माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स अपना स्टेक यानी हिस्सा रिलायंस जियो से बेच सकते हैं. रिलायंस जियो 47.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ आईपीओ रूट पर बढ़ेगी 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स के आईपीओ को लेकर क्या है अपडेट

रिलायंस जियो के आईपीओ के साथ ही साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) का आईपीओ भी आएगा-ऐसा इंतजार था. हालांकि रिलायंस रिटेल का आईपीओ रिलायंस जियो के साथ नहीं बल्कि इसके अगले साल आ सकता है. दरअसल रिलायंस रिटेल के कुछ चुनिंदा ऑपरेशनल मुद्दों के निपटने के बाद इसका आईपीओ भारतीय बाजार में दस्तक देगा.

ये भी पढ़ें

Stock Market Closing: बाजार के लिए बेहद खराब दिन, निफ्टी 24 हजार के नीचे-सेंसेक्स 942 अंक गिरकर बंद

SHARE NOW
Secured By miniOrange