कब तक आएगा SSC CGL Tier 1 का रिजल्ट? जान लें अपने काम की हर बात

SSC CGL Tier 1 Result: 9 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा 2024 टायर 1 आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी की इस परीक्षा में भाग लिया था. वह अब इसके रिजल्ट के इंतजार में है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट sss.gov.in पर इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद कोई भी उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकता है. कब तक आ सकता है रिजल्ट और कैसे चेक किया जा सकता है. जान लें इस एग्जाम से जुड़ी आपके काम की हर बात. 

जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल 2024 टियर 1 परीक्षा  9 सितंबर से शुरू हुई थी और 26 सितंबर को खत्म हुई थी. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 4 सितंबर को जारी की गई थी. जिस पर कोई ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का वक्त 8 अक्टूबर तक के लिए दिया गया था. ऑब्जेक्टिव टाइप में इस एग्जाम में चार मैन सब्जेक्ट थे जिनमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन था. एसएससी की ओर से जल्दी ही इस परीक्षा का रिज्लट जारी किया जा सकता है.

Other News You May Be Interested In

यह भी पढे़ं:  Top Engineering Branch: ये है इंजीनियरिंग की बेस्ट ब्रांच, कभी नहीं डूबेगा करियर, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

टियर 1 के बाद टियर 2 एग्जाम

एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जो कैंडीडेट्स सीजीएल टियर 1 की परीक्षा को पास कर लेंगे. वह टियर 2 की परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. बता दें टियर 2 की परीक्षा के लिए अभी डेट घोषित नहीं की गई है. टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट के बाद टियर 2 की परीक्षा की डेट आ सकती है. 

यह भी पढे़ं:  UIDAI Recruitment 2024: बिना परीक्षा आधार में मिलेगी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी…अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक

इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम के रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड  दर्ज करके लाॅगिन कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लाॅगिन के बाद डैशबोर्ड पर रिजल्ट के क्षेत्र पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सीजीएल एक्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं. 

यह भी पढे़ं: High Paying Jobs: इन नौकरियों के लिए नहीं पड़ती है किसी डिग्री की जरूरत, मिलती है बहुत तगड़ी सैलरी…ये हैं डिटेल्स

SHARE NOW
Secured By miniOrange