IND vs AUS: ‘न्यूजीलैंड ने हमारा काम आसान कर दिया…’, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारूओं ने भरी हुंकार

​[[{“value”:”

Adam Gilchrist & David Warner On IND vs AUS: न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अपने घरेलू सरजमीं पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वहीं, अब भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. कंगारूओं को उनकी सरजमीं पर हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वार्नर ने बड़ा बयान दिया है.

Other News You May Be Interested In

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वार्नर का मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर मिली करारी हार से भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता आहत हुई. साथ ही इन दोनों दिग्गजों ने कहा कि पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आसानी से हरा देने के बारे में सोचना नासमझी होगी. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक असर होगा और आंतरिक रूप से भारतीय टीम पर, उन्हें स्वयं से बेहद कड़े सवाल पूछने होंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम को आसानी से हराया जा सकता है.

एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ. उन्होंने सीरीज कब गंवाई, सूपड़ा साफ होना तो भूल ही जाओ. मुझे लगता है कि इससे आंतरिक रूप से कुछ सवाल उठेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम के पास हार से उबरने की क्षमता है. वहीं, डेविड वॉर्नर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेटरों के दिमाग में चल रही होगी. इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना कैसे रहते हैं.

ये भी पढ़ें-

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद ये 2 प्लेयर बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा का होगा पत्ता साफ

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange