Rohit-Virat: ‘अपने हीरो को जीरो मत बनाओ’, खराब फॉर्म के बीच रोहित-विराट को बॉर्डर पार से मिला सपोर्ट

​[[{“value”:”

Basit Ali Support Rohit Sharma and Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा की हालिया खराब फॉर्म भारतीय क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच चिंता का विषय बन गया है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखकर कुछ लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सवाल तो यहां तक ​​उठ रहे हैं कि क्या अब इन दिग्गजों का दौर खत्म होने वाला है? इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने अनोखा संदेश देते हुए भारतीय फैंस को सलाह दी है कि वे अपने स्टार्स पर इतनी जल्दी भरोसा न खोएं.

बासित अली ने की इमोशनल अपील
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में फैंस से भावुक अपील करते हुए कहा, “ऐसी बातें हो रही हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन को टीम से बाहर कर देना चाहिए. लेकिन क्या आपके पास उनके स्तर के कोई खिलाड़ी हैं? क्या आप उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करेंगे जिनकी गुणवत्ता किसी से कम नहीं है?” बासित ने कहा कि भारत को जल्दबाजी में अपने सितारों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, बल्कि उन्हें मोटीवेट करना चाहिए ताकि वे अपनी फॉर्म में लौट सकें.

Other News You May Be Interested In

रोहित-विराट को बासित अली ने दी सलाह
बासित अली ने यह भी माना कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैच प्रैक्टिस की कमी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कई अन्य खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. बासित ने कहा, “विराट और रोहित को मैच प्रैक्टिस की जरूरत है. उन्हें ऐसे मैदानों पर खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए जहां वे लंबे समय तक क्रीज पर टिक सकें.”

22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
भारतीय टीम लगातार दो बार से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत रही है. 22 नवंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा. यह ट्रॉफी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसमें भारत लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच सकता है. इसके लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:
BGT: ‘ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हरा सकते’, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सुनील गावस्कर ने कह दी कड़वी बात

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange