RCB से रिलीज होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का पहला रिएक्शन सामने आया, बोले – मेरा सफर खत्म…

​[[{“value”:”

Glenn Maxwell on getting released by RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challangers Bengaluru) ने आईपीएल 2025 के लिए केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आरसीबी ने अगले सीजन के लिए विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार पर फिर से भरोसा जताया है. मगर पिछले चार सीजन से RCB के लिए खेलते आ रहे ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया गया था. अब बेंगलुरु टीम से बाहर होने के बाद मैक्सवेल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार ग्लेन मैक्सवेल ने RCB मैनेजमेंट के साथ एग्जिट मीटिंग के बारे में बताते हुए कहा, “असल में हमारी एग्जिट मीटिंग बहुत बढ़िया रही. हम आधे घंटे तक इस विषय पर बात करते रहे कि RCB की अगली रणनीतियां क्या होंगी और टीम आगे क्या करना चाहती है. अगर प्रत्येक टीम ऐसा ही करने लगे तो शायद खिलाड़ी और अधिकारियों के संबंध बहुत अच्छे हो जाएंगे. मैं आरसीबी की इससे ज्यादा तारीफ नहीं कर सकता.”

Other News You May Be Interested In

मैक्सवेल ने आगे बताया कि RCB अपने स्टाफ में भी बड़े बदलाव कर रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि रिटेंशन लिस्ट सामने आने की अंतिम तारीख तक वो भी सस्पेंस से घिरे हुए थे कि उन्हें रिटेन किया जाएगा या नहीं. यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अच्छी तरह समझता है कि तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करके बेंगलुरु की टीम अपने आधार को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है.

मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ

ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 बहुत बेकार रहा, जिसमें 10 मैचों में वो महज 52 रन बना सके थे. यह बेकार प्रदर्शन भी कहीं ना कहीं उनके रिलीज होने का कारण बना. उन्होंने RCB को लेकर कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरा आरसीबी के साथ सफर समाप्त हो चुका है, मैं दोबारा जरूर इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना चाहूंगा. यह एक अच्छी टीम है और मैंने यहां बिताए समय को खूब इंजॉय किया.”

यह भी पढ़ें:

‘भारत के ड्रेसिंग रूम में अभिषेक नायर का क्या काम…’, Sunil Gavaskar ने कोचिंग स्टाफ पर जमकर निकाली भड़ास

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange