‘झारखंड में घुसपैठिये कर रहे आदिवासी बेटियों से शादी’, बोले शिवराज सिंह चौहान, JMM पर साधा निशाना

    Jharkhand Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड में आयोजित एक रैली में ‘‘राज्य प्रायोजित घुसपैठ’’ को राज्य के लिए गंभीर खतरा करार दिया. उन्होंने कहा कि “भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आकर बस सकता है”. चौहान ने ये आरोप भी लगाया कि घुसपैठिये राज्य में आदिवासी बेटियों को अपना निशाना बनाकर उनसे शादी कर रहे हैं. जिसके कारण राज्य की सामाजिक संरचना प्रभावित हो रही है.

    चौहान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गठबंधन इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है. उन्हें मतदाता सूची में शामिल करवा रहा है और यहां तक कि उन्हें आधार कार्ड व राशन कार्ड भी जारी करवा रहा है. चौहान ने ये भी दावा किया कि संथाल परगना में आदिवासियों की जनसंख्या 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है.

    Other News You May Be Interested In

    चौहान ने किया भविष्य में नागरिकता रजिस्टर बनाने का वादा
    भविष्य में भाजपा की सरकार बनने पर चौहान ने नागरिकता रजिस्टर बनाने का वादा किया और कहा कि सभी विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. उनका कहना है कि भाजपा सरकार आदिवासी और अन्य स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ताकि उनकी जमीन, पानी, और संसाधन सुरक्षित रह सकें.

    महिलाओं को दिए जाएंगे 2100 रुपए दिए महीने
    शिवराज ने राज्य में महिला कल्याण योजनाओं पर भी सवाल उठाए और झामुमो नीत सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना को ठीक से लागू न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर योजना सही तरीके से लागू की जाती तो महिलाओं को पक्के घर मिल चुके होते. इसके साथ ही चुनाव में बीजेपी  की सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाने का वादा किया.

    2 चरणों में होंगे झारखंड विधानसभा के चुनाव
    शिवराज ने रैली के दौरान ‘हर घर नल से जल’ योजना में 5,000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने चुनावी मौसम में महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने की योजना शुरू की जबकि भाजपा चुनावों के बाद महिलाओं के लिए बेहतर योजनाएं लाएगी. बता दें कि 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में झारखंड विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

    ये भी पढ़ें: Supreme Court: ‘कुछ लोगों के कलेजे पर चुभ रहा AMU…’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोला ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange