क्या रहा भारत के खिलाफ हार का कारण? दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बिना झिझक के बता दिया

​[[{“value”:”

Aiden Markram, IND vs SA 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से शिकस्त मिली. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और टीम इंडिया ने 202 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. ऐसे में क्रिकेट के जानकार उनके इस फैसले को हार का प्रमुख कारण बता रहे हैं. हालांकि, अफ्रीकी कप्तान का ऐसा मानना नहीं है. 

क्या टॉस का फैसला हार का कारण बना? इस बारे में एडन मार्करम ने कहा, “टॉस इतना कुछ नहीं रहा. दोनों नई गेंदों में अतिरिक्त उछाल था, यह दोनों पारियों में एक जैसा रहा. एक बार जब नई गेंद पुरानी हो गई तो खेल आसान था. हम बेहतर शुरुआत नहीं कर सके और यही हमारी हार का कारण है.”

Other News You May Be Interested In

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा, “संजू सैमसन ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला. हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा, उसे नकारने की योजनाएं और बेहतर योजनाएं हमें आगे बढ़ने में मदद करेंगी. एक बार जब वह इस तरह से अटैक करता है, तो उसे रोकना बहुत मुश्किल होता है.”

मार्करम ने आगे कहा, डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने वालों के साथ आज हमारी मीटिंग हुई थी, इन दोनों (गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को यानसेन) पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है और आज रात हमारे लिए वास्तव में एक बड़ी सकारात्मक बात है. 

वहीं अगले टी20 के प्लान को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, “व्यक्तिगत दृष्टिकोण से वे समझेंगे कि वे कहां बेहतर हो सकते हैं और फिर बल्लेबाजी और गेंदबाजी समूह के रूप में मिलेंगे. आप इसे नेट्स में ठीक नहीं करते हैं. यह आपके खेलने के इंटेंट और रवैये पर है.”

चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका 141 रनों पर ही ढेर हो गया. भारत के लिए पहले संजू सैमसन ने 50 गेंद में 107 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती व रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके. 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange