Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बम धमाका, जहां होने हैं मैच वहां से जानें कितनी है दूरी

​[[{“value”:”

Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन टीम इंडिया इसके लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. पाकिस्तान के क्वेटा में एक बम धमाका हुआ है. इसमें कई लोगों की जान गई है. वहीं काफी लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ही पाकिस्तान जाने से इंकार किया है.

दरअसल पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक बम धमाका हुआ. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. धमाके की वजह से स्टेशन का काफी हिस्सा प्रभावित हुआ. यह एक आत्मघाती हमला था. यात्री जफर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी धमाका हुआ.

बम धमाके से कितनी दूरी पर है चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू –

Other News You May Be Interested In

दरअसल पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करवाया है. इसके लिए आईसीसी फंड भी जारी किया था. लाहौर के इस स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं. अगर क्वेटा और लाहौर के बीच की दूरी की बात करें तो यह करीब 973 किलोमीटर है. 

टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान –

टीम इंडिया को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वहां जाएगी. लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम को ले जाने से इंकार कर दिया है. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. पीसीबी ने पूरी कोशिश की थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाए. लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल सकती है.

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क पर फिर होगी पैसों की बारिश, ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange