किसी दूसरी बीमारी से लड़ते हुए हो गया निमोनिया तो ये कितना खतरनाक, क्या हो सकती है मौत?

Pneumonia Risk : निमोनिया फेफड़ों का इंफेक्शन है. यह बैक्टीरिया, वायरस या फंगस की वजह से हो सकता है. इसमें लंग्स के टिश्यूज में सूजन की समस्या हो सकती है. इस बीमारी में लंग्स में फ्लूइड या पस यानी मवाद हो सकता है. यह बैक्टीरियल और वायरल दो तरह का होता है. बैक्टीरियल निमोनिया ज्यादा गंभीर होता है. निमोनिया (Pneumonia) एक या दोनों फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं.  यह बीमारी तब और गंभीर हो जाती है, जब कोई व्यक्ति पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से लड़ रहा होता है. आइए जानते हैं इसके खतरे…

निमोनिया से सबसे ज्यादा खतरा किसे

निमोनिया किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को होता है. इसकी मुख्य वजह कमजोर इम्यूनिटी है. छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम पूरी तरह विकसित नहीं होता, जबकि बुजुर्गों में उम्र बीतने के साथ ये कमजोर हो जाता है. जब पहले से कोई किसी बीमारी से बीमार होता है तो निमोनिया ज्यादा खतरनाक हो जाता है, क्योंकि उसकी इम्यूनिटी पहसे से ही कमजोर होती है.

यह भी पढ़ें : ये चार संकेत बताते हैं कि आपको है डायबिटीज का सबसे ज्यादा रिस्क, वक्त रहते संभल जाएं वरना…

इन कंडीशन में निमोनिया जल्दी अटैक कर सकता है

1. अगर किसी को फेफड़े या हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी है.

2. न्यूरोलॉजिकल कंडीशन या कुछ भी निगलने में कठिनाई हो रही है.

3. डिमेंशिया, पार्किंसंस डिजीज और स्ट्रोक

Other News You May Be Interested In

4. लंबे समय से हॉस्पिटल में एडमिट हैं, खासकर ICU या वेंटिलेटर पर.

5. स्मोकिंग करने वाले

6. प्रेगनेंट महिलाओं को

निमोनिया के लक्षण

खांसी के साथ बलगम आना

सांस लेने में दिक्कत

बुखार

ठंड लगना

सांस लेते वक्त या खांसते समय सीने में तेज दर्द

भूख कम लगना

थोड़ा चलने में ही थकान

खांसी के साथ उल्टी या मतली

पहले से बीमार हैं तो निमोनिया के खतरे

1. फेफड़ों को नुकसान

निमोनिया फेफड़ों की डैमेज कर सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. खासकर उन लोगों को ज्यादा समस्या हो सकती है, जो पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को सावधान रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

2. सेप्सिस

निमोनिया सेप्सिस का कारण बन सकता है, जो खून में इंफेक्शन होता है. इसमें कई परेशानियां बढ़ सकती हैं. अगर कोई पहले से ही किसी बीमारी की चपेट में है और उसे सेप्सिस होती है तो खतरे बढ़ सकते हैं.

3. जा सकती है जान

निमोनिया जानलेवा भी हो सकती है. इस बीमारी से मौत भी हो सकती है, खासकर जब कोई व्यक्ति पहले से ही किसी दूसरी बीमारी का शिकार है. ऐसे लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए और डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.

निमोनिया से बचने के लिए क्या करें

निमोनिया की वैक्सीन लगवाएं

हाथों को नियमित रूप से धोएं

धूम्रपान बंद करें

हेल्दी डाइट लें

नियमित एक्सरसाइज करें

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

SHARE NOW
Secured By miniOrange