Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने जड़ा विस्फोटक शतक, जोहान्सबर्ग में टूटे कई रिकॉर्ड

​[[{“value”:”

Sanju Samson IND vs SA Johannesburg: संजू सैमसन ने जोहान्सबर्ग में विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में शतक जड़ दिया. सैमसन ने इस पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी. संजू के शतक के दम पर भारत ने 15 ओवरों में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. उनके साथ-साथ तिलक वर्मा ने भी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. यह सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा.

सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी शतक लगाया था. उन्होंने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया है. सैमसन ने 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है. उन्होंने इस दौरान 8 छक्के और 6 चौके लगाए. टीम इंडिया के लिए उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मजबूत साझेदारी निभाई. भारत ने 18 ओवरों में 251 रन बना लिए थे.

सैमसन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 109 रन बनाए. सैमसन के साथ-साथ तिलक ने भी शतक लगाया. उन्होंने नाबाद 120 रन बनाए. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 283 रन बनाए. 

संजू ने की रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी –

Other News You May Be Interested In

सैमसन ने रोहित शर्मा के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा 8 या इशसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित की बराबरी कर ली है. रोहित ने 3 बार यह कारनामा किया है. संजू भी जोहान्सबर्ग में यह कमाल दिखा चुके हैं. इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 छक्के लगाए हैं.

सैमसन ने तोड़ा राहुल-ईशान का रिकॉर्ड –

सैमसन ने केएल राहुल और ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैमसन भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि ईशान और राहुल ने 3-3 अर्धशतक लगाए हैं.

2⃣nd TON of the series 👌 👌

3⃣rd TON in T20Is 💪 💪

𝗦𝗮𝗻𝗷𝘂 𝗦𝗮𝗺𝘀𝗼𝗻 – 𝗧𝗮𝗸𝗲 𝗔 𝗕𝗼𝘄 🙌 🙌

Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/aT3Md069P1

— BCCI (@BCCI) November 15, 2024

 

Sanju ‘Swagger’ Samson 💪 pic.twitter.com/t2up5vYHec

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 15, 2024

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में 14 साल के खिलाड़ी की एंट्री, कम उम्र में मचा चुका है तहलका, जानें बेस प्राइस

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange