Neeraj Goyat: मार-काट वाले खेल में भारतीय एथलीट का जलवा, नीरज गोयत का फिल्म जगत से है खास कनेक्शन

​[[{“value”:”

Neeraj Goyat wins Boxing Fight: भारत के बॉक्सर नीरज गोयत ने ब्राजील के विंडरसन नुनेज को हरा दिया है. ये मैच उसी इवेंट में हुआ, जिसमें माइक टायसन और जेक पॉल आमने-सामने आने वाले थे. नीरज ने सुपर-मिडलवेट भारवर्ग में नुनेज को 60-54 के स्कोर से हराया है. 6 राउंड तक चले इस जबरदस्त मुकाबले के अंत में सभी जजों ने सर्वसम्मति से भारतीय एथलीट नीरज गोयत के पक्ष में फैसला सुनाया. बताते चलें कि इस मैच में कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगी थी.

नीरज गोयत हरियाणा से आते हैं और उन्होंने शुरू से ही मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई. भारतीय एथलीट ने पंच और दमदार बॉडी शॉट्स के सहारे सभी जजों को प्रभावित करने में सफलता पाई. ब्राजीलियाई एथलीट नुनेज ने आखिरी राउंड्स में वापसी का प्रयास जरूर किया, लेकिन नीरज की आक्रामकता और पंचों में सटीकता उनपर बहुत भारी पड़ी. नीरज अब अपनी पिछली पांच में से चार फाइट जीत चुके हैं और उनकी आखिरी जीत पिछले साल फाकोर्न एमयोड के खिलाफ आई थी. नीरज ऐसे पहले भारतीय बॉक्सर भी हैं, जिन्होंने WBC रैंकिंग्स में जगह बनाई है.

Other News You May Be Interested In

कौन हैं नीरज गोयत?

नीरज गोयत हरियाणा के बेगमपुर से आते हैं और उन्होंने बॉक्सिंग में बहुत देरी से कदम रखा था. उन्होंने 15 साल की उम्र में महान बॉक्सर माइक टायसन से प्रेरणा लेकर बॉक्सिंग को एक प्रोफेशन के तौर पर चुना था. एमेच्योर बॉक्सिंग करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लिया, लेकिन अंत में आकर चूक गए थे. मिडलवेट कैटेगरी में भारत की ओर से विकास कृष्ण यादव ने क्वालीफाई किया था.

पेशेवर बॉक्सिंग में आकर नीरज ऐसे पहले भारतीय एथलीट बने, जिन्हें वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (WBC) की रैंकिंग्स में स्थान मिला. वो 2015, 2016 और 2017 में WBC एशियाई चैंपियन रह चुके हैं. 24 प्रोफेशनल फाइट्स के बाद नीरज का जीत-हार रिकॉर्ड 18-4 का है, वहीं उनकी दो फाइट ड्रॉ पर छूटी थीं.

बॉलीवुड कनेक्शन

साल 2022 में तेलुगू फिल्म ‘RRR’ ने सिनेमा जगत में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मगर जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब साल 2020 में नीरज गोयत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अभिनेता रामचरन के साथ नजर आए थे. बताया जाता है कि नीरज ने RRR फिल्म में बॉक्सिंग सीन के लिए रामचरन को ट्रेनिंग दी थी.

यह भी पढ़ें:

Sanju Samson: संजू सैमसन के शॉट से लड़की हुई चोटिल, गाल पर लगी बॉल ने रुलाया; तस्वीरें वायरल

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange