New Type of Diabetes : आज के समय में कम उम्र में भी लोगों को डायबिटीज की परेशानी काफी ज्यादा हो रही है. इसलिए हम में से कई लोग इस बीमारी से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. कई लोगों को मालूम होगा कि डायबिटीज 2 तरह के होते हैं, जिसमें टाइप-1 और टाइप-2 शामिल है. लेकिन शायद आपको अबतक इस बात की जानकारी न हो कि लोगों को इन दोनों डायबिटीज के अलावा टाइप 5 नामक डायबिटीज भी हो सकती है. दरअसल, इस सप्ताह वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटीज 2025 में टाइप-5 नामक डायबिटीज के एक नए रूप की घोषणा की है.
एक वैश्विक टास्क फोर्स द्वारा इस रेयर यानी कम जानी जाने वाली स्थिति की जांच करेगी, जो टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से काफी अलग है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसी सप्ताह इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर पीटर श्वार्ट्ज ने इस सप्ताह बैंकॉक में आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटीज 2025 में इसकी घोषणा की है.
टाइप 1 और टाइप 2 से है बिल्कुल अलग
कम वजन वाले लोगों को टाइप 5 डायबिटीज प्रभावित करता है. इसके साथ ही जिनके परिवार में डायबिटीज़ का कोई इतिहास नहीं होता और जिनमें टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज के सामान्य लक्षण नहीं दिखते, उन्हें यह डायबिटीज होने की संभावना अधिक होती है.
ये भी पढ़ें- नारियल पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से दूर होती हैं ये 5 परेशानियां, जानिए तरीका
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. निहाल थॉमस ने कहा, “टाइप 5 डायबिटीज से पीड़ित लोग आमतौर पर कम वजन वाले होते हैं, उनके परिवार में डायबिटीज का कोई इतिहास नहीं होता और उनमें ऐसे लक्षण दिखते हैं जो टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज से बिल्कुल मेल नहीं खाते.”
टाइप-5 डायबिटीज नहीं होता है इंसुलिन प्रतिरोधी
2022 में CMC के डॉ. थॉमस और डॉ. रिद्धि दासगुप्ता ने अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन, न्यूयॉर्क के प्रोफेसर मेरेडिथ हॉकिन्स के साथ मिलकर इस स्थिति का अध्ययन किया और प्रमुख शारीरिक अंतरों की पहचान की. इसके परिणाम डायबिटीज केयर जर्नल में प्रकाशित किए गए थे.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
“टाइप 5 वाले लोग इंसुलिन की कमी वाले होते हैं, लेकिन इंसुलिन प्रतिरोधी नहीं होते. यह टाइप 2 डायबिटीज से एक महत्वपूर्ण अंतर है, जहां शरीर इंसुलिन की क्रिया का प्रतिरोध करता है, भले ही वह इंसुलिन के लिए पर्याप्त न हो.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.