Marriage Season: त्योहारों के बाद आ रहा ग्रेट इंडियन वेडिंग सीजन, अगले दो महीने होगी छप्परफाड़ कमाई 

Great Indian Wedding Season: अभी पूरा देश फेस्टिव सीजन की तैयारियों में लगा हुआ है. अक्टूबर में एक साथ कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं. नवरात्री से अक्टूबर की शुरुआत होगी और दिवाली के साथ इस महीने का अंत होगा. कारोबारी इस दौरान उन्हें अच्छी कमाई होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मगर, इसके बाद एक और बड़ा त्योहार आने वाला है, जो हर साल की तरह कई दिनों तक चलेगा. इस दौरान होटल, खाने-पीने, सजावट, कपड़े, ज्वेलरी से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक सभी छप्परफाड़ कमाई करने वाले हैं. इसे हम द ग्रेट इंडियन वेडिंग सीजन (Great Indian Wedding Season) कहते हैं. 

होटलों का किराया बढ़ा और बुकिंग हुई फुल 

हर जगह बचत करने वाले भारतीय परिवार शादियों पर अपनी क्षमता से भी कहीं आगे जाकर खर्च करते हैं. इसका असर अभी से मार्केट पर दिखाई देने लगा है. मुंबई-दिल्ली समेत देश के लगभग सभी शहरों में अभी से नवंबर के लिए होटलों की बुकिंग होने लगी है. साथ ही उदयपुर और जयपुर जैसे कई शहरों में होटलों का किराया भी करीब 30 फीसदी बढ़ गया है. लोगों ने प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग प्रोग्राम के लिए भी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. सबसे ज्यादा डिमांड 24 नवंबर के लिए की जा रही है. इसके साथ ही 22 नवंबर के लिए भी बहुत डिमांड है. 

इस साल 14 दिसंबर तक शादियों के 50 मुहूर्त

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 14 दिसंबर तक शादियों के 50 मुहूर्त हैं. पिछले साल यही आंकड़ा 60 पर था. करजत, लोनावला और अलीबाग इलाकों में भी करीब 100 शादियां होने जा रही हैं. दिसंबर तक यह आंकड़ा 250 पर पहुंच सकता है. इस साल ऐसी जगहों की डिमांड ज्यादा है, जहां पारंपरिक, लग्जरी और प्रकृति के मिश्रित वातावरण में शादियां हो सकें. इस साल करीब 25 फीसदी शादियां लोग मुंबई, उदयपुर, जयपुर, गोवा और दिल्ली जैसी जगहों से करना चाहते हैं. 

35 लाख शादियों पर 4.25 ट्रिलियन रुपये होंगे खर्च 

प्रभुदास लीलाधर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल शादियों पर करीब 4.25 ट्रिलियन रुपये खर्च हो सकते हैं. कैट (CAIT) का अनुमान है कि इस साल देश में करीब 35 लाख शादियां होंगी. पिछले साल शादियों का आंकड़ा 32 लाख रहा था. इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट, कुक, टैंट, बैंड और रेंट कारें भी फिलहाल तलाशने पर भी नहीं मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें 

Indian Railways: फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली कमर, 6000 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जनरल कोच भी बढ़ेंगे

SHARE NOW
Secured By miniOrange