धोनी के आउट होने पर ऐसा दिया रिएक्शन; बढ़ गए लाखों फॉलोवर, पहले भी वायरल हो चुकी कई फीमेल फैन

Sports

​[[{“value”:”

CSK VS RR Match Viral Girl: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से खेला जा रहा है. इंटरनेट पर हर जगह आईपीएल का बुखार छाया हुआ है. सभी फैंस अपनी-अपनी टीमों को घर से, चाहे मैदान में जाकर सपोर्ट कर रहे हैं. इसी तरह एक फीमेल फैन भी सीएसके को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी. जहां 30 मार्च को सीएसके का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा था. इस दौरान एमएस धोनी के आउट होने पर उनका रिएक्शन वायरल हो गया, जिसके बाद वह इंटरनेट पर छा गईं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई महिला फैन आईपीएल के दौरान चर्चा का विषय बन गईं हो.

इस मैच में धोनी जब क्रीज पर आए तो सीएसके लगभग मैच हार चुकी थी. लेकिन फैंस को उम्मीद की वो कुछ कमाल कर दिखाएंगे. लेकिन वह आउट हो गए. सीएसके ने यह मैच 6 रनों से गंवा दिया, जिसके बाद धोनी के आउट होने पर सीएसके की इस महिला फैन का गजब रिएक्शन वायरल हो गया. इस महिला फैन का नाम आर्याप्रिया है. मैच के बाद इनके सोशल मीडिया पर लगभग दो लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ गए.

आईपीएल में पहले भी वायरल हो चुकी हैं कई फीमेल फैंस

आईपीएल के लगभग हर सीजन की यही कहानी है. जहां कोई न कोई महिला फैन चर्चा का विषय बन जाती है. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान अदिति हुंडिया नाम की फैन वायरल हो गईं थी. इसके बाद फैंस उस लड़की के बारे में जानने में जुट गए, जिसके बाद पता चला कि वो फेमिना मिस इंडिया 2017 की विनर हैं. साथ ही कई रिपोर्ट्स मे दावा किया गया है कि वह भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड हैं. इसी सीजन में आरसीबी की महिला फैन दीपिका घोष चर्चा का विषय बन गईं थी. उन्हें फैंस ने आरसीबी गर्ल नाम भी दे दिया था. इसके बाद एक और महिला फैन का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उनका नाम आरती बेदी था. वहीं आईपीएल 2020 में रियाना लालवानी भी चर्चा में आ गईं थी. वह इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. मुंबई और पंजाब के मैच के दौरान उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

 

 

Meet @aditi_hundia, the viral girl of #IPL2019Final between #CSKvMIhttps://t.co/1Es73pKl0l pic.twitter.com/0eAsQDuuq3

— Miss Diva (@MissDivaOrg) May 12, 2019
यह भी पढ़ें-  IPL में इतिहास रचने से एक विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार, बन जाएंगे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

“}]]  

SHARE NOW