Saif Ali Khan: इस महीने की शुरुआत में सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद एक्टर की सर्जरी की गई थी. अस्पताल में पांच दिन रहने के बाद सैफ अली खान घर वापस आ चुके हैं. वहीं अब सैफ का एक थ्रो बैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने अपने धर्म से जुड़े एक पर्सनल एक्सपीरिंयस के बारे में बात की थी. सैफ ने बताया था कि वह मुंबई के पॉश जुहू इलाके में सिर्फ इसलिए घर नहीं खरीद पाए क्योंकि वह एक मुस्लिम थे.
सैफ जुहू में घर क्यों नहीं खरीद पाए?
सैफ ने कहा था, “मुसलमान होकर जुहू में घर खरीदने की कोशिश करो, और तुम्हें यह कहकर मना कर दिया जाएगा, ‘हम मुसलमानों को घर नहीं देते.”
इंटरव्यू के दौरान सैफ से पूछा गया कि क्या उन्हें भारत के बाहर इस तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा है. इस पर एक्टर ने जवाब दिया था, “यूएस में नहीं, लेकिन मुझे भारत में इसका सामना करना पड़ता है.” बाद में, सैफ ने भारत में धार्मिक तनावों पर चर्चा की और बताया, “भारत में धार्मिक तनाव हैं, और शायद यही भारत के बारे में बात है – इसे सहन करना. मेरा मतलब है, मानव स्वभाव सरल नहीं है और यह कभी भी सरल नहीं होगा दूसरे से लड़ो, और एक धर्म दूसरे से लड़ेगा
सैफ अली खान हमला मामला
बता दें कि सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला किया था. इस हमले में एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था. वहीं लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जरी कर सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ घर लौट आए थे.
वहीं सैफ जब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चलकर पहुंचे और एकदम फिट लगे तो लोगों ने सैफ की सर्जरी और उनकी क्विक रिकवरी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. वहीं अब सैफ की बहन सबा पटौदी ने एक पोस्ट शेयर कर सैफ को जल्द रिकवरी के लिए ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की है.उन्होंने लोगों से खुद को शिक्षित करने और सैफ के हीलिंग प्रोसेस से जुड़े सभी डाउट्स को खारिज करने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें:-Saif Ali Khan Attack: सैफ हमला मामले में पुलिसा का दावा सही आरोपी को किया है गिरफ्तार, अब एंजेंट की हो रही तलाश