Pregnancy Diabetes Risks : जब कोई महिला प्रेगनेंट होती है, तो वह सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि अपने होने वाले बच्चे की सेहत की भी जिम्मेदारी उठाती है. ऐसे में एक नई स्टडी ने सभी माओं को चौंका दिया है.
इस स्टडी में यह सामने आया है कि प्रेगनेंसी के दौरान डायबिटीज (Diabetes in Pregnancy) सिर्फ मां के लिए नहीं, बल्कि बच्चे के मेंटल ग्रोथ के लिए भी खतरा बन सकती है. स्टडी में बताया गया है कि प्रेगनेंसी में डायबिटीज से बच्चे में ऑटिज्म और ADHD का खतरा बढ़ सकता है. आइए जानते हैं क्या कहती है स्टडी…
क्या कहती है स्टडी
स्टडी के अनुसार, प्रेगनेंट महिलाओं को डायबिटीज होता है, तो बच्चों में न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर की आशंका 28% ज्यादा होती है, यह बात 56 मिलियन से ज्यादा मां-बच्चे कपल्स से जुड़े 202 पहले की स्टडी से मिले आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार सामने आई है.
प्रेग्नेंसी में डायबिटीज ऑटिज्म के रिस्क को कैसे बढ़ाता है
प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं के बच्चों में ऑटिज्म का रिस्क 25% ज्यादा था, इससे फोकस में कमी डिसऑर्डर के लिए 30% ज्यादा और इंटलेक्चुअल डिसेबेलिटी के लिए 32% ज्यादा था. कम्युनिकेट करने में 20% ज्यादा,मूवमेंट प्रॉब्लम्स 17% अधिक और सीखने के डिसऑर्डर के लिए 16% ज्यादा थे, उन बच्चों की तुलना में जिनकी मां को प्रेगनेंसी के दौरान डायबिटीज नहीं था.
शोधकर्ताओं ने द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी में बताया कि प्रेगनेंसी से पहले डायबिटीज होना इनमें से एक या ज्यादा न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर के लिए 39% ज्यादा रिस्क होता है, जो प्रेगनेंसी में शुरू होने वाले और अक्सर बाद में ठीक हो जाते हैं.
पहले की स्टडी क्या कहती है
यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 9% तक प्रेगनेंट महिलाएं डायबिटीज से प्रभावित होती हैं और यह बढ़ती जा रही है. पहले की 7 स्टडी में प्रभावित बच्चों की तुलना भाई-बहनों से की गई थी. इन एनालिसिस में प्रेगनेंट महिलाओं में डायबिटीज का कोई प्रभाव नहीं पाया गया है. जिससे पता चलता है कि शेयर जेनेटिक या फैमिली फैक्टर्स बढ़े रिस्क को बढ़ावा दे सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : कौन सी सनस्क्रीन रहेगी आपके लिए सही? खरीदने से पहले जान लीजिए यह बात