Champions Trophy 2025: विराट कोहली से नाखुश हैं गौतम गंभीर? भारतीय हेड कोच ने दिया जवाब

Sports

​[[{“value”:”

Gautam Gambhir On Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया. विराट कोहली बेशक शतक से चूक गए, लेकिन 84 रनों की अच्छी पारी खेली. दरअसल, जब विराट कोहली आउट होने के बाद पवैलियन लौटे तो देखा गया कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बात कर रहे हैं. इस दौरान गौतम गंभीर को निराश देखा गया. दरअसल, विराट कोहली के शतक से चूकने से गौतम गंभीर निराश नजर आए.

‘वह जानते हैं कि इनिंग को कैसे बढ़ाना है, चाहे आप टारगेट…’

उस दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच क्या बातचीत हुई? इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के हेड कोच ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली शानदार वनडे क्रिकेटर हैं. वह जानते हैं कि इनिंग को कैसे बढ़ाना है, चाहे आप टारगेट सेट कर रहे हो या फिर रनों का पीछा कर रहे हो… विराट कोहली अपने आप को हालात के मुताबिक जल्दी ढ़ाल लेते हैं. आप अपने अनुभवी और हाइ-क्लास प्लेयर्स से उम्मीद करते हैं कि हालात के मुताबिक खुद को ढ़ाल लें. इस फॉर्मेट में विराट कोहली लाजवाब हैं.

बताते चलें कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. इसके बाद ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. वहीं, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. 

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: दुबई में भारत को खेलना का फायदा मिला? मोहम्मद शमी ने गौतम गंभीर के दावे को किया खारिज!

“}]]  

SHARE NOW