[[{“value”:”
Kapil Dev on BCCI Family Rule: विराट कोहली ने हाल ही में बीसीसीआई के फैमिली रूल के खिलाफ आवाज उठाई थी. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी कहा था कि आखिर परिवार के पास रहने से दिक्कत क्या है? अब बीसीसीआई पर दबाव बढ़ने लगा है क्योंकि इस मामले में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की भी एंट्री हुई है. केवल IPL 2025 के लिए लागू हुए नियम की बात करें तो अभ्यास सत्र या मैच के दौरान फैमिली मेंबर्स को टीम के ड्रेसिंग रूम में आने की अनुमति नहीं होगी. अगर परिवार के सदस्य मैच देखना चाहते हैं तो हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में बैठकर देख सकते हैं.
हाल ही में विराट ने कहा था कि जब कोई खिलाड़ी खराब दौर से जूझ रहा होता है, तो परिवार की मौजूदगी उसे दोबारा अच्छा महसूस करने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि उसे खराब दौर में अकेले रहकर परेशान होना पड़े. विराट ने यह भी बताया कि परिवार की मौजूदगी के कारण जिम्मेदारियों को अच्छे से समझने में मदद मिलती है. अब जानिए इस विषय पर कपिल देव ने विराट के सपोर्ट में क्या कहा है?
कपिल देव का सपोर्ट मिला
एक गोल्फ टूर्नामेंट की ट्रॉफी के अनावरण के दौरान कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों को जरूर अपने परिवार का साथ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह नियम बनाना बोर्ड का फैसला है. जहां तक मेरी राय है, खिलाड़ियों को परिवार के साथ की जरूरत होती है, लेकिन आपको टीम का साथ भी चाहिए होता है. हम अपने समय में कहा करते थे पहले हाफ में मुझे क्रिकेट खेलने दो, लेकिन दूसरे हाफ में परिवारों को भी यहां आकर आनंद लेना चाहिए. यहां एक मिश्रण दिखाई पड़ना चाहिए.”
विराट कोहली की बात करें तो हाल ही में RCB के अनबॉक्स इवेंट के दौरान उन्होंने बेंगलुरु टीम के नए कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की थी. बता दें कि RCB का पहला मैच 22 मार्च को KKR से होगा, जो IPL 2025 सीजन का सबसे पहला मैच भी होगा.
यह भी पढ़ें:
भीषण गर्मी से पाकिस्तानी क्रिकेटर का निधन, क्या रोजा रखने के कारण हुई मौत? जानें पूरा मामला
“}]]