[[{“value”:”
CSK vs RCB: रजत पाटीदार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर बतौर आरसीबी कप्तान इतिहास रचा. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इस स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 12 साल पुराने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
शुक्रवार को फिल साल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी पारी की शुरुआत की थी. धोनी की शानदार स्टंपिंग ने साल्ट (32) के रूप में पहला विकेट गिराया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (27) और विराट कोहली (31) ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन कोहली के बाद लियाम लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद आरसीबी पर दबाव बढ़ने लगा था लेकिन रजत पाटीदार ने इस समय शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
रजत पाटीदार ने चेपॉक में अर्धशतक लगाकर तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड
रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में कप्तान ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. पाटीदार दूसरे आरसीबी कप्तान हैं, जिन्होंने चेपॉक में अर्धशतक लगाया है. उनसे पहले 13 अप्रैल 2013 को विराट कोहली ने बतौर कप्तान चेपॉक में आखिरी बार अर्धशतक लगाया था. तब से वह इस ग्राउंड पर अर्धशतक लगाने वाले इकलौते आरसीबी कप्तान थे.
हालांकि विराट कोहली ने चेपॉक में इससे पहले 2012 में भी सीएसके के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, लेकिन उस सीजन में डेनिएल विटोरी के हाथों में आरसीबी की कमान थी.
रजत पाटीदार आरसीबी के 7वें कप्तान
रजत पाटीदार को IPL 2025 के लिए आरसीबी का कप्तान बनाया गया है. उनसे पहले इस टीम के 6 कप्तान रह चुके हैं. टीम के सबसे पहले कप्तान राहुल द्रविड़ थे, जिन्होंने 2008 में कमान संभाली थी. उनके बाद केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस भी आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं.
Leading from the front!
Maiden for RaPa as our captain, and number
in the IPL!
#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #CSKvRCB pic.twitter.com/fj2AWrJrhM
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2025
17 सालों बाद चेपॉक में जीती आरसीबी
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की शानदार शुरुआत हुई है. आरसीबी ने पहले केकेआर को और फिर अब चेन्नई को उसी के घर में हराया है. 17 साल बाद आरसीबी ने सीएसके को चेपॉक में हराया है. टीम ने चेन्नई को 50 रनों से हराकर अंक तालिका में अपना टॉप का स्थान बरकरार रखा है.
“}]]