[[{“value”:”
CSK vs MI 1st Innings Highlights: मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 155 रन बना लिए हैं. चेन्नई की ओर से बेहद कसी हुई गेंदबाजी हुई, इसी कारण तिलक वर्मा MI की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए, वहीं खलील अहमद ने भी कहर बरपाते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया. बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
रोहित शर्मा ने 4 गेंद खेलीं, लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित अब IPL इतिहास में 18 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं, जो सबसे ज्यादा है. IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डक के मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की. इस बार मुंबई के लिए खेल रहे विल जैक्स भी फेल हुए, जिन्होंने 11 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव जरूर कुछ देर तक चट्टान बनकर क्रीज पर डटे रहे, लेकिन नूर अहमद की गेंद पर उन्हें एमएस धोनी ने तेजी के साथ स्टंप आउट किया. सूर्या 29 रन ही बना पाए.
मुंबई की बैटिंग का इतना बुरा हाल रहा कि टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 31 रन बनाए. नमन धीर ने 17 रन और मिचेल सैंटनर ने भी 11 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
एक गेंदबाज ने बचाई लाज
मुंबई इंडियंस की लाज एक गेंदबाज ने बचाई है. टीम ने 128 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था जैसे MI की टीम सिर्फ 140 के स्कोर तक ही पहुंच पाएगी. मगर दीपक चाहर ने 15 गेंदों में नाबाद 28 रन बनामर मुंबई का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. चाहर ने अपनी छोटी सी पारी में 2 चौके और 2 ही छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें:
“}]]