Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर मौन हैं ये पाक क्रिकेटर, शोएब अख्तर समेत इन पाकिस्तानियों ने साधी चुप्पी

Sports

​[[{“value”:”

Pakistani Cricketers Reaction on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में 26 लोगों (How Many People Died In Pahalgam) ने अपनी जान गंवाई है. अमेरिका से लेकर रूस और इंडोनेशिया समेत कई देश इस हमले की निंदा कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और विराट कोहली (Indian Cricketers Reaction Pahalgam Attack) इस हमले को कायरतापूर्ण बता चुके हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज और बासित अली भी मृत लोगों और उनके परिवारों के लिए शोक प्रकट कर चुके हैं. पाकिस्तान के कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर इस घटना पर अभी तक मौन हैं.

अब तक मौन हैं ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

इस सूची में सबसे पहला नाम शोएब अख्तर का है, जो अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर के माध्यम से भी उन्होंने पहलगाम हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत पर जमकर तारीफ की थी, लेकिन पहलगाम हमले पर अभी तक मौन हैं.

यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात है जब इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. उन्होंने भी अभी तक पहलगाम हमलों में मृत लोगों के प्रति कोई संवेदना प्रकट नहीं की है. दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी राजनीतिक गतिविधियों में काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन पहलगाम हमले पर उन्होंने भी अब तक चुप्पी साधी हुई है.

बाबर आजम भी चुप

पिछले करीब एक साल में बाबर आजम, पाकिस्तान क्रिकेट का केंद्र बने रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर उनकी फॉर्म लंबे समय से खराब चल रही है, वहीं उनकी कप्तानी में पाक टीम का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा, इसलिए उनके हाथों से पाक टीम की कप्तानी तक जा चुकी है. अब PSL 2025 में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं.

बाबर आजम अभी पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटरों में से एक हैं और उनके द्वारा शोक प्रकट करना पूरे पाकिस्तान में एक सकारात्मक संदेश भेज सकता था, लेकिन अब तक उन्होंने पहलगाम हमले पर कुछ नहीं बोला है. बता दें कि अब तक मोहम्मद हफीज, बासित अली और दानिश कनेरिया के रूप में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आतंकी हमलों पर शोक जता चुके हैं. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधा था.

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Terror Attack: आतंकी समर्थकों को लगेगी मिर्ची! पाक दिग्गज ने दिया पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन; पाकिस्तान में मचेगा बवाल

“}]]  

SHARE NOW