IND vs PAK: ‘उसे बोलो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है…’, अख्तर ने बताया कैसे होगी फॉर्म में कोहली की वापसी

Sports

​[[{“value”:”

Shoaib Akhtar On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हालांकि, इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने जरूर शतक बनाया, लेकिन इसके बाद खराब फॉर्म से जूझते रहे. साथ ही विराट कोहली के संन्यास के कयास लगातार लग रहे हैं. बहरहाल अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बयान दिया है. शोएब अख्तर का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को खेलना पसंद है. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले फॉर्म में वापसी कर लेंगे.

‘उसे बोलो कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच है…’

स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छा मुकाबला होगा. शोएब अख्तर का मानना है कि अगर आप चाहते हो कि विराट कोहली फॉर्म में वापसी करें, तो उसे बोलो कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच है. वह अपनी फॉर्म में वापसी के लिए हर ताकत लगाएगा, हमने यह अक्सर देखा है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में विराट कोहली ने जबरदस्त इनिंग खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल क्या है?

वहीं, भारतीय टीम अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत के दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 20 फरवरी को आमने-सामने होंगी. इसके बाद भारत अपने ग्रुप मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. जबकि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी. गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेंगी. इससे पहले भारतीय टीम ने सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान दौरे से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-

Ambati Rayudu: ‘विराट कोहली उसे पसंद नहीं करते थे…’, वनडे वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू की अनदेखी पर चौंकाने वाला खुलासा

“}]]  

SHARE NOW