Maharashtra Elections: ‘फडणवीस, मोदी और अमित शाह मिल जाएं फिर भी…’, महाराष्ट्र में क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी 

    Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला किया. ओवैसी ने कहा, “फडणवीस, मोदी और अमित शाह मिल के बैठ भी गए तो भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते.” 

    असदुद्दीन ओवैसी ने वोट जिहाद पर बोला कि देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी का नाम के साथ जिहाद और धर्म युद्ध के साथ जोड़ा. क्या इलेक्शन कमीशन को इस पर कार्रवाई नहीं करना चाहिए. ओवैसी बोले, “देवेंद्र फडणवीस तुमने कई एमएलए खरीद लिए, तुम्हें डकैत बोला जाये या क्या बोला जाए. फडणवीस ने महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट गुजरात क्यों जाने दिया? पप्पा मोदी जी से डर गया क्या? तुम्हारी जुबान से जारंगे पाटिल का नाम निकलेगा क्या? तुम्हारी जुबान लड़खड़ा जाएगी. 

    ‘अंबेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है’- असदुद्दीन ओवैसी

    Other News You May Be Interested In

    इसके पहले असदुद्दीन ओवैसी छत्रपति संभाजी नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां पर उन्होंने पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले बयान पर कहा था कि अगर इंसाफ है तो भारत सेफ है. ओवैसी ने अपने संबोधन में यह भी कहा की मजलिस बोल रही है कि हम अनेक हैं तो अखंड है. संविधान है तो सम्मान है, अंबेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है. वह बोले कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के चुनाव में मराठा बनाम ओबीसी कर रहे हैं. वह एक के नाम पर सबको लड़ना चाहते हैं. 

    ‘फडणवीस नहीं बनने वाले सीएम’ 

    संभाजी नगर में प्रचार के दौरान भाजपा और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच जोरदार जंग चल रही थी. इसी बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी ओवैसी पर तीखा हमला किया था, जिसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहा था कि फडणवीस का सीएम बनने का सपना टूटने वाला है. उन्होंने कहा था कि तुम मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हो तुम्हारे सीएम बनने का सपना टूटने वाला है. शिंदे और फडणवीस के बीच 12 का आंकड़ा चल रहा है.

    यह भी पढ़ें- ‘प्यार और राजनीति में सब जायज है’, नितिन गडकरी ने शरद पवार की ओर इशारा कर क्यों कहा ऐसा?

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange