भारत में तेजी से फैल रहे ये दो तरह के कैंसर, महिलाओं के लिए बढ़ रहा खतरा; देखें आंकड़े 

Health

Breast And Cervical Cancer: दुनियाभर में हर साल होने वाली मौतों में एक बड़ा कारण कैंसर भी है. आज पूरी दुनिया इसकी चपेट में है और कैंसर के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इस खतरनाक बीमारी से भारत भी अछूता नहीं है और यह तेजी से अपने पैर पसार रही है. आंकड़ों को देखें तो भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज किए गए थे और इसी साल 9.3 लाख मौतें हुई थीं, जो एशिया में दूसरे नंबर पर है.

कैंसर मुख्य रूप से युवाओं और महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है. हालांकि, हाल ही में सामने आए आंकड़ों में पता चला है कि महिलाओं में दो तरह के कैंसर तेजी से फैल रहे हैं और मौत का कारण बन रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: कहीं आपके पेट में भी तो नहीं बन रहे हैं कैंसर सेल्स? इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान

महिलाओं को तेजी से बना रहे शिकार

लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नेशनल नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज (NCD) पोर्टल के हवाले से बताया कि देश में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं. उन्होंने बताया कि अब तक इन दो तरह के कैंसर की 23 करोड़ से ज्यादा जाचें की गई हैं 

देश में कितनी महिलाएं ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर का शिकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि देश में 14 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई. इस दौरान 57,184 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर बीमारी का पता चला, जिसमें 50,612 महिलाओं का इलाज चल रहा है. इसके अलावा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री नड्डा ने बताया कि देश में नौ करोड़ से ज्यादा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई. इसमें 96,747 महिलाओं में इस बीमारी का पता चला है. इसमें 86,196 महिलाओं का इलाज चल रहा है. बता दें, केंद्र सरकार द्वारा 2018 में एनपी-एनसीडी के तहत  नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज (एनसीडी) की जांच और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय एनसीडी पोर्टल शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद आम बीमारी जैसा रह जाएगा कैंसर? ये तकनीक चुटकियों में कर देंगी इलाज

SHARE NOW