Kesari 2 Movie Release Live Updates: ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज, अक्षय की एक्टिंग के मुरीद हुए लोग

Bollywood

Kesari 2  Movie Release Live Updates: अक्षय कुमार ने फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. ये फिल्म आज 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, यह ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा अक्षय कुमार के किरदार वकील सी. शंकरन नायर पर बेस्ड है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ता है.

फिल्म में आर. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की प्रमुख भूमिका में हैं, जो नायर के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करती हैं. ‘केसरी चैप्टर 2’ अक्षय की 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ का  सीक्वल है और यह रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. 

एडवांस बुकिंग में कर ली करोड़ों की कमाई
‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ के ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म का काफी बज बन गया था. जिसके चलते इसकी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक केसरी 2 की पहले दिन के 56 हजार 969 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. जिससे फिल्म ने  बिना ब्लॉक सीटों के 1.84 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ ने एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग में सीएम सहित कई नेता हुए थे शामिल
रिलीज से पहले, दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें राजनीतिक नेताओं और कई लोगों ने शिरकत की थी. जहां अक्षय कुमार ने दर्शकों से रिक्वेस्ट की थी वे वे फिल्म का पूरा एंजॉय लेने के लिए फोन को इस्तेमाल ना करें. वहीं शुरूआती रिव्यू में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ की गई है और इसे अब तक का उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस बताई गई है. 

ये भी पढ़ें:-‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे,बीवी ट्विंकल संग स्टाइलिश अंदाज में दिखे अक्षय, साड़ी में अनन्या ने लूटी लाइमलाइट, काजोल भी हुईं स्पॉट

SHARE NOW