Maharashtra Election 2024: ‘जहरीले सांप को मार देना चाहिए’, मल्लिकार्जुन खरगे ने जहर से की BJP-RSS की तुलना

    Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र के सांगली में रविवार (17 नवंबर) को भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना ‘जहर’ से की और उन्हें भारत में ‘राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक’ बताया.

    खरगे ने कहा, ‘‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है. ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.’’

    ‘अभी शांत नहीं हुई है मोदी की सत्ता भूख’

    कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या, मैदान में उतरे उनके उम्मीदवारों की संख्या से अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री (अमित शाह) और अन्य नेता यहां आए हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां थे. पता नहीं उन्हें क्या हुआ. उत्तर प्रदेश में झांसी के एक अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चे मर गए. इसके बावजूद महाराष्ट्र में उनकी जनसभाएं नहीं रुकीं.’’

    Other News You May Be Interested In

    खरगे ने राज्य स्तरीय चुनावों के लिए जनसभाएं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, देश का प्रधानमंत्री चुनने का नहीं. मोदी की ‘सत्ता की भूख’ अभी शांत नहीं हुई है.

    ‘मोदी पहले अपने घर का रखें ध्यान’

    उन्होंने मोदी पर जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर का दौरा न करने और इसके बजाय विदेश यात्रा करने का आरोप लगाया. खरगे ने कहा, ‘‘मोदी कल तक यहीं थे. आज वह विदेश में हैं. मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं, आदिवासी महिलाओं का अपमान हो रहा है और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, लेकिन मोदी कभी मणिपुर नहीं गए. वह विदेश दौरे पर हैं.’’ 

    उन्होंने कहा, ‘‘आज वह एक देश का दौरा भी कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले अपने घर का ख्याल रखें. पहले देश को मजबूत बनाएं. आप बाद में कहीं भी जा सकते हैं.’’

    विशाल पाटिल पर खरगे का कटाक्ष

    खरगे ने भारत के नजरिए से प्रधानमंत्री की डोनाल्ड ट्रंप के साथ और रूस और चीन के राष्ट्रपतियों के साथ की गई बैठकों के परिणाम पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र उन्हें कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने और लोगों से मिलने से नहीं रोकेगी. उन्होंने विशाल पाटिल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ऐसे नेता हैं जिन्हें पार्टी ने पद दिए और उन्होंने उनसे लाभ उठाया. हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी आपको सबकुछ दे रही है तो आपको उसे धोखा नहीं देना चाहिए.’’

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नहीं चाहती कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के परिवार में कोई दरार आए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि सांगली से लोकसभा सांसद (विशाल पाटिल) कांग्रेस पार्टी के समर्थन से जीते हैं और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान के साथ फिर से शामिल किया है.’’

    ये भी पढ़ें: 27 साल में MLA, सबसे कम उम्र के CM, शरद पवार के सियासी करियर का ऐसा रहा है ‘पावर’

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange