ओड़िशा में स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में मिला. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस संस्थान की ओर से तमाम कोर्स ऑफर किए जाते हैं. आइए जानते हैं इस संस्थान में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं.
ग्रेजुएट कोर्स
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी तक कई कोर्स चलाए जाते हैं. ग्रेजुएट प्रोग्राम की बात करें तो बी.टेक (4 वर्ष), बायोटेक्नोलॉजी (डुअल डिग्री – बी.टेक और एम.टेक) (5 वर्ष), बी.एससी नर्सिंग (4 वर्ष), बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी (5 वर्ष), बीबीए (3 वर्ष), बीसीए (3 वर्ष), बीएससी, बैचलर ऑफ डिजाइन (फैशन/टेक्सटाइल) (4 वर्ष), बैचलर इन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन (3 वर्ष), बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (5 वर्ष), बी.टेक (लेट्रल एंट्री) (3 वर्ष), बैचलर ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (3 वर्ष), बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.), बी.डिजाइन, बी.फार्मा, डी.फार्मा और बी.कॉम जैसे कोर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2025 के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल्स
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स
उधर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की बात करें तो संस्थान की तरफ से एमसीए (2 वर्ष), एम.टेक (2 वर्ष), एम.एससी (बायोटेक्नोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी) (2 वर्ष), एम.डिजाइन (इंटीरियर डिजाइन), एम.एससी नर्सिंग (2 वर्ष), एमबीए, एमबीए (रूरल मैनेजमेंट), एमबीए (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट), एलएलएम (1 वर्ष), मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (2 वर्ष), मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (2 वर्ष), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एम.लिब.आई.एससी) (2 वर्ष), एम.एससी (कंप्यूटर साइंस), मास्टर इन स्पोर्ट्स एंड योगिक साइंसेज (2 वर्ष), एमए इन इकोनॉमिक्स, एमए इन सोशियोलॉजी, एमए इन इंग्लिश, एमए साइकोलॉजी (ऑनर्स), एम.आर्क (अर्बन डिजाइन), मास्टर ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (2 वर्ष) और एम.एससी (फिजिक्स / केमिस्ट्री / मैथमैटिक्स एंड डेटा साइंसेज) (2 वर्ष) जैसे कोर्स उपलब्ध हैं. साथ ही संस्थान की तरफ से पीएचडी भी कराई जाती है.
यह भी पढ़ें: Jobs in Tesla: भारतीयों के लिए एलन मस्क की टेस्ला में जॉब्स, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?
NIRF में अच्छी रैंकिंग
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की तरफ से विभिन्न स्कॉलरशिप भी छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं. साल 2024 में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में भारतीय विश्वविद्यालयों में 15वां स्थान प्राप्त हुआ था. कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) को टाइम्स हायर एजुकेशन की तरफ से 2023 में एशिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 147वां स्थान प्राप्त हुआ था.
यह भी पढ़ें: टेस्ला में अच्छी नौकरी पाने के लिए एलॉन मस्क की कंपनी में कितनी पढ़ाई जरूरी है?