अमेरिका-चीन का एक फैसला…और आसमान पर पहुंच जाएगी सोने की कीमत! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Business

सोने (Gold) की कीमत में लगातार 4 दिनों से गिरावट थी. लेकिन अब सोने के दाम गिरेंगे नहीं, बल्कि आसमान पर पहुंचने को तैयार हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके पीछे अमेरिका और चीन का एक फैसला है. आज की बात करें तो यूएस में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

अमेरिका में सोना 3,007.79 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. भारतीय रुपये में ये करीब 2,51087.37 लाख रुपये होता है. सिर्फ 24 घंटों में इसमें 40.58 डॉलर की तेजी देखने को मिली. ऐसे में कई रिपोर्ट्स में ये बात निकलकर सामने आ रही है कि आने वाले समय में सोने की कीमत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ सकती है.

चीन-अमेरिका कैसे बढ़ा रहे सोने के दाम

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर चीन और अमेरिका में तनाव बढ़ रहा है. दरअसल, रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने चीन पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया था. इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का टैरिफ लगा दिया. चीन की इस कार्रवाई से नाराज ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे दी.

ट्रंप की धमकी से चीन और नाराज हो गया और उसने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले समय में ये लड़ाई ट्रेड वॉर में बदल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सोना निवेश का सबसे सेफ ऑप्शन बन जाएगा और लोग जमकर सोने में निवेश करेंगे. इससे होगा ये कि सोने की मांग बढ़ जाएगी और उसके दाम आसमान पर पहुंच जाएंगे. इसके अलावा ईस्टर्न यूरोप और मिडिल ईस्ट में टेंशन, बढ़ती महंगाई (Inflation) और US में ब्याज दरें घटने की उम्मीद भी सोने की कीमतों को गोली की रफ्तार से बढ़ा सकती हैं.

भारत में भी बढ़े सोने के दाम

भारत के मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला. जून 2025 डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स 1.21 फीसदी या 1,051 रुपयेकी तेजी के साथ 87,979 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि सोमवार के 86,928 के क्लोजिंग प्राइस से काफी ऊपर है.

बड़े-बड़े बैंकों का क्या कहना है?

सोने की कीमत आसमान पर पहुंचने वाली हैं, ये सिर्फ आम लोग ही नहीं, दुनियाभर के टॉप बैंक और एनालिस्ट भी मान रहे हैं. HSBC ने 2025 के लिए अपने गोल्ड प्राइस का अनुमान बढ़ाकर 3,015 डॉलर प्रति औंस कर दिया है. जबकि Bank of America और भी बुलिश है, उसका मानना है कि सोना 3,063 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. Standard Chartered की रिपोर्ट में तो कहा गया है कि दूसरी तिमाही में सोना 3,300 डॉलर का आंकड़ा भी छू सकता है.

Central Banks भी कर रहे हैं सोने की जमाखोरी

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ इन्वेस्टर्स ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स भी सोना खरीदने में जुटे हैं. चीन, भारत और रूस जैसे देश, डॉलर पर डिपेंडेंसी घटाने के लिए अपने गोल्ड रिज़र्व को बढ़ा रहे हैं. इससे मार्केट में डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है और कीमतें चढ़ रही हैं. World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भी सेंट्रल बैंक सोने की खरीद 2023 और 2024 जैसे रिकॉर्ड लेवल पर कर सकते हैं.

ब्याज दरें घटेंगी तो सोने की कीमत और बढ़ेगी

अमेरिका का केंद्रीय बैंक इस साल कम से कम दो बार ब्याज दरें घटा सकता है. इसका सीधा फायदा सोने को मिलेगा. क्योंकि जब ब्याज दरें गिरती हैं, तो फिक्स्ड इनकम वाले इन्वेस्टमेंट्स (जैसे बॉन्ड्स) कम आकर्षक लगते हैं और गोल्ड की मांग बढ़ जाती है. यानी इससे भी सोने की कीमतें आसमान पर पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से पहले Apple 5 प्‍लेन भरकर कहां से कहां लेकर गया iPhone, पढ़ें पूरी कहानी

SHARE NOW