State Bank of India: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच देखते नजर आए. 43 साल के धोनी छह साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिक्रेट से सन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज ही उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में अपनी वापसी की. धोनी ने जून 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. कैप्टन कूल ने भारत को 2011 (वनडे) और 2007 (टी20 विश्व कप) और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई.
धोनी को मिलती है 6 करोड़ की मोटी फीस
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद भी कई बिजनेस इंवेस्टमेंट, कई ब्रांड एन्डोर्समेंट में सक्रिय रहे. क्रिकेट के अलावा, ये भी उनकी कमाई का बहुत बड़ा जरिया है. धोनी अक्टूबर 2023 में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ब्रांड एंबेसडर के रूप चुने गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, SBI के ब्रांड एंबेसडर होने के नाते धोनी को इसके विज्ञापन के लिए 6 करोड़ रुपये की मोटी फीस भी मिलती है. इसके बदले वह बैंक की मार्केटिंग और प्रोमोश्नल एक्टिविटीज में भाग लेते हैं.
SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने अक्टूबर 2023 में एसबीआई की एक पोस्ट में कहा था, ”हमें SBI के ब्रांड एंबेसडर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को चुने जाने की खुशी है. इस पार्टनरशिप के साथ हमारा लक्ष्य राष्ट्र और अपने ग्राहकों को विश्वास, निष्ठा और अटूट समर्पण के साथ सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है.”
SBI से अभिषेक बच्चन की भी होती है कमाई
अब बात करते हैं बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की. अभिषेक को हर महीने एसबीआई से 18.9 लाख रुपये किराया मिलता है. Zapkey.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने अपने घर जलसा के पास 3,150 स्क्वॉयर फीट की एक जगह लीज पर ली है. यह लीज एग्रीमेंट 15 साल का है, जिसमें किराया बढ़ना भी शामिल है, जो पांच साल बाद 23.6 लाख रुपये और दस साल बाद 29.5 लाख रुपये हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: