[[{“value”:”
Champions Trophy 2025, Indian Cricket Team: पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. अब सवाल है कि क्या भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना तकरीबन 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीत पाएगी? इससे पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर तकरीबन 13 सालों का सूखा खत्म किया था. बहरहाल, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने होगी.
जसप्रीत बुमराह के बिना भारत की दावेदारी कितनी मजबूत?
इस बात में कोई दो राय नहीं कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. लेकिन सवाल है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने फॉर्म को जारी रख पाएगी? जसप्रीत बुमराह के बिना भारत के गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ कितना असरदार होंगे? पिछले दिनों भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था.
इंग्लैंड सीरीज में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दिखाया दम
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन लय में नजर आए. जबकि मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर मे अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. वहीं, इस सीरीज के आखिरी वनडे में विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इन सबके अलावा भारतीय गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. खासकर, भारतीय स्पिनरों का अंग्रेज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. भारतीय स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के सामने अंग्रेज बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें-
“}]]