‘EVM सेफ, बैट्री का नतीजों पर…’, कांग्रेस के आरोप खारिज कर ECI ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात!

    ECI Letter To Congress: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी से जुड़े कांग्रेस के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने खारिज कर दिया है. मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखित जवाब में ईसीआई की ओर से कहा गया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और बैट्री का नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता है. ऐसे में आरोप बेबुनियाद हैं और उनमें तथ्यों की कमी है.

    कांग्रेस को लिखी चिट्ठी में ECI ने कहा कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से सार्वजनिक अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है. पिछले एक साल में 5 विशिष्ठ मामलों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने लंबे समय से चुनावी अनुभव रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी संचालन पर आदतन हमले करने से बचने के लिए कहा.

    क्या कहा चुनाव आयोग ने… 

    Other News You May Be Interested In

    चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी ईवीएम सुरक्षित हैं और बैट्री स्तर का चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ता.
    ECI ने हरियाणा के 26 रिटर्निंग अधिकारियों ने शिकायतों का जवाब देकर कहा कि सभी चरणों में कांग्रेस प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज है.
    चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और बताया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र होती है.
    भारतीय चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को लेकर कोर्ट ने कई बार फैसले दिए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि ईवीएम छेड़छाड़ मुक्त और विश्वसनीय है.
    चुनाव आयोग ने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो कि ईवीएम अविश्वसनीय हैं या उनमें कोई खामी है.
    ECI ने कहा कि सबूतों से कोर्ट में यह भरोसा पैदा होता है कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.
    चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम में वायरस या बग डालने का कोई चांस नहीं और अवैध वोटों का सवाल ही नहीं उठता.
    चुनाव आयोग ने कहा कि वीवीपीएटी प्रणाली वाली ईवीएम मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती हैं.
    चुनाव आयोग ने सफलतापूर्वक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए हैं.

    ये थे कांग्रेस के आरोप

    कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैट्री 99 फीसदी चार्ज थी और कुछ वोटिंग मशीनों की बैट्री 60 से 80 फीसदी थी. भाजपा को उस जगह अधिक वोट मिले जहां पर बैट्री 99 फीसदी चार्ज थी, जबकि कांग्रेस को उस जगह ज्यादा वोट मिले जहां बैट्री 60 से 80 फीसदी तक चार्ज थी.

    इन क्षेत्रों में गड़बड़ी के लगाए थे आरोप

    कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर के बाद 20 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग से पुनर मतगणना की मांग की थी आयोग को लिखी अपनी चिट्ठी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हस्तक्षेप की मांग की थी. जिन विधानसभा क्षेत्र में शिकायत की गई है उनमें  नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानियां, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें- आप विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, वक्फ बोर्ड से जुड़े घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange