Special Olympic: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया एलान, भारत करेगा स्पेशल ओलंपिक की मेजबानी

​[[{“value”:”

Special Olympics in New Delhi: बौद्धिक अक्षमता वाले एथलीटों के लिए खेलों को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय महासंघ स्पेशल ओलंपिक की आज से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में शुरुआत हुई है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस स्पेशल ओलंपिक की शुरुआत की. भारत में आयोजित हो रही स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर इस तरह का पहला इवेंट है. यह 22 वर्ष या उससे अधिक आयु के बौद्धिक और विकासात्मक विकलांगता (आईडीडी) वाले एथलीटों के लिए करवाया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता वंचित आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका देगी. ये वो खिलाड़ी हैं जिनकी खेलों में भागीदारी आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ कम होती जाती है. इस स्पेशल ओलंपिक में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ, उज्बेकिस्तान और बांग्लादेश सहित 12 देशों के 100 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.

Other News You May Be Interested In

उपराष्ट्रपति ने दिया संदेश

इस मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक नया नारा भी दिया. उपराष्ट्रपति ने कहा “किताब भी जरूरी खेल भी जरूरी दोनों के बिना जिंदगी अधूरी.” जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम सबके लिए ये खास मौका कि हम इस स्पेशल ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं. यह अपने आप में बहुत ही विशेष कार्यक्रम है. इस तरह के कार्यक्रम के लिए हम अपने विशेष खिलाड़ियों को मौका देते हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग स्कीम का सीधा फायदा हमारे खिलाड़ियों को मिल रहा है. इस तरह भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए खुद को तैयार भी कर रहा है. 

स्पेशल ओलंपिक की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश यह है कि हर खिलाड़ी की हर संभव मदद करें. हमको इन सभी विशेष खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करना है.

19-22 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम

वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने कहा “12 देशों के खिलाड़ी यहां पर आए हैं, यह उनकी मानसिकता और दृढ़ विश्वास को दिखाता है. हम उस विश्व की बात करते हैं जहां पर अगर कोई शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम नहीं भी है वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है. भारत हमेशा ही वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है. स्पेशल ओलंपिक आयोजित करना भारत के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है.”

स्पेशल ओलंपिक की शुरुआत के मौके पर बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल भी मौजूद रहे. नवीन जिंदल ने कहा कि यह वे खिलाड़ी हैं जो चुनौतियों को पार कर इस मंच तक पहुंचे हैं. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है यह स्पेशल ओलंपिक 19 से 22 नवंबर तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:

क्या किसी भी तरह का नशा नहीं कर सकते हैं क्रिकेटर? अब तक नशे से कितने खिलाड़ियों पर लगा है बैन

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange