Rupali Ganguly and Rajesh Kumar: साराभाई वर्सेस साराभाई एक्टर राजेश कुमार काफी फेमस स्टार हैं. उन्होंने साराभाई वर्सेस साराभाई में रोशेश साराभाई का रोल निभाया था. इस शो में उन्होंने रुपाली गांगुली के साथ काम किया था. हाल ही में एक्टर से पूछा गया कि रुपाली गांगुली पर जो एक्टर्स को शो से निकलवाने के आरोप लगे हैं उस पर वो क्या सोचते हैं तो उन्होंने अपने विचार रखे.
राजेश कुमार ने किया रिएक्ट
हिंदी रश के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- ‘सुनी सुनाई बातों पर मैं विश्वास नहीं करता हूं. साराभाई में तो ऐसी कोई सिचुएशन नहीं बनी थी कास्टिंग की. या फिर वो कोई कास्टिंग एजेंसी खोलने के बारे में सोच रही होंगी.’
आगे उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि मैं इस पर कमेंट कैसे करूं? मैं अब उस टीवी सर्किट में भी नहीं हूं. मुझे ये भी नहीं पता कि उसका सेट कहां पर है. मुझे इतना पता है कि ये फिल्म सिटी में है और मैं वहां गया भी था. लेकिन आप आज मुझसे पूछते हैं तो मुझे अनुपमा के सेट की लोकेशन पूछनी पड़ेगी.’
बता दें कि कई एक्टर्स ने अनुपमा छोड़ दिया जैसे सुधांशू पांडे, गौरव खन्ना, पारस कलनावत, मदालसा शर्मा और आलीशा परवीन. इनमें से कुछ ने रुपाली गांगुली पर शो से एग्जिट के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
राजेश से जब रुपाली संग बॉन्ड के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ‘रुपाली से मिलना टास्क है. और जब भी हम मिलते हैं तो हम इन आरोपों के बारे में बात नहीं करते. हम हमारी दुनिया में खो जाते हैं. तो मैं इस पर कमेंट करने के लिए सही इंसान नहीं हूं. लेकिन इंसान के तौर पर मुझे दोनों भाई-बहन पसंद हैं.’
ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash Struggle: तेजस्वी प्रकाश के लिए मां ने गिरवी रख दिए थे कंगन, बोलीं- पैसा नहीं है क्या करें