ESIC Recruitment 2024: बिना लि​खित परीक्षा दिए सरकारी डॉक्टर बनने की है चाह तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी दो लाख रुपये की सैलरी

ESIC Recruitment: मे​डिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ईएसआईसी में होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार संबं​धित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में अगर इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो 25 अक्टूबर से पहले ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 
 
इंटरव्यू के आधार पर होगी नियु​क्ति
ईएसआईसी की इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर नियु​क्ति की जानी है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. साक्षात्कार के बाद चुने गए अभ्यर्थी को नियु​क्ति पत्र मिल जाएगा. हालांकि आवेदन करने से पहले योग्यता व अन्य जरूरी बातों को एक बार जरूर चेक कर लें और उसके बाद एप्लाई करें.
 
क्या है आवेदन करने की आयुसीमा
भर्ती नोटिस के अनुसार सीनियर रेजिडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष तक हो सकती है. वहीं, स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 69 वर्ष तक हो सकती है. भर्ती प्रक्रिया में सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण व्यवस्था लागू रहेगी.
 
 
नौकरी पाने की क्या है आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में पीजी/डीएनबी/डिप्लोमा होना आवश्यक है. नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए संबंधित विषयों में स्पेशलिस्ट की डिग्री होना अनिवार्य है.
 
नहीं मिलेगा टीए-डीए
ईएसआईसी भर्ती 2024 के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्य​र्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों और भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ उपस्थित होना होगा. किसी भी उम्मीदवार को टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.
 
ये जरूरी बातें रखें ध्यान में
वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन के साथ शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11 बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे. इसके बाद किसी आवेदक का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा. इंटरव्यू राजस्थान की राजधानी जयपुर ​स्थित ईएसआईसी मॉडल अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ​स्थित कमरा नंबर 207 में होगा. 
 
SHARE NOW
Secured By miniOrange