Bihar Jobs 2025: बिहार में निकली स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3623 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Education

Bihar Recruitment 2025: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (SMO) के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3623 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. कैंडिडेट्स इस भर्ती अभियान के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की लास्ट डटे से पहले आवेदन कर लें. अंतिम तारीख निकल जाने के बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.

ये है रिक्ति विवरण

एनेस्थेटिस्ट – 988 पद
डर्मेटोलॉजिस्ट – 86 पद
ईएनटी विशेषज्ञ – 83 पद
जनरल सर्जन – 542 पद
स्त्री रोग विशेषज्ञ – 542 पद
माइक्रोबायोलॉजिस्ट – 19 पद
 
नेत्र रोग विशेषज्ञ – 43 पद
हड्डी रोग विशेषज्ञ – 124 पद
शिशु रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) – 617 पद
पैथोलॉजिस्ट – 75 पद
फिजिशियन – 306 पद
मनोचिकित्सक – 14 पद
रेडियोलॉजिस्ट – 184 पद

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/महिला उम्मीदवार (केवल बिहार के मूल निवासी) को 150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को भी 600 रुपये का शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

ये हैं जरूरी डेट्स

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 4 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल 2025

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

कैसे करें आवेदन?

कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
फिर उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करें.
अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक डिटेल्स भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करें.
इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें.
फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर लें.  

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

SHARE NOW